Team India In WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया ने जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले, यहां जानें अन्य टीमों का हाल
सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से हराया. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया ने अब तक कुल 23 मुकबाले जीते हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका (Dominica) के विंडसॉर पार्क (Windsor Park) में खेला गया. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज टीम को एक पारी और 141 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) सायकल का आगाज भी किया. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से शुरू होगा.
सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से हराया. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया ने अब तक कुल 23 मुकबाले जीते हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड है. दोनों ही टीमों ने डब्लूटीसी में 22-22 मुकाबले जीते हैं. Test Ranking: क्या टीम इंडिया से छिन सकता है नंबर वन का ताज? ये टीम दे रही हैं कड़ी चुनौती
डब्लूटीसी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीका ने 13 मैच मुकाबले जीते हैं. न्यूजीलैंड ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. पाकिस्तान ने 8 मैच जीते हैं. श्रीलंका ने 7 मैचों में जीत हासिल की हैं. वेस्टइंडीज ने 7 मैच जीता हैं. बांग्लादेश ने महज 1 मैच जीता है.
टीम इंडिया ने 2019 सीजन में 2 मैच, 2019/20 सीजन में 5 मैच, 2020/21 सीजन में 5 मैच, 2021 में 2 मैच, 2021/22 में 4 मैच, 2022/23 में 4 मैच और 2023 में 1 मैच जीता हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 24 मुकाबलों में 1,955 रन बनाए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटनेशनल क्रिकेट में 442 मैचों में 529 छक्के जड़ें हैं. इसी के साथ रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पहले पायदान पर हैं. क्रिस गेल ने 483 मैचों में 553 छक्के लगाए हैं. क्रिस गेल से रोहित शर्मा महज 24 छक्के ही दूर हैं.