मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका (Dominica) के विंडसॉर पार्क (Windsor Park) में खेला गया. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज टीम को एक पारी और 141 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) सायकल का आगाज भी किया. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से शुरू होगा. इस जीत के बावजूद टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग (Test Ranking) में पहला स्थान गंवाने की कगार पर खड़ी है.
अपनी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में बिना किसी संदेह के प्रबल दावेदार के रूप में मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 20 जुलाई को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया दूसरा टेस्ट भी जीत जाती हैं, तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. सीरीज 2-0 से जीतने से भी टीम इंडिया को टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज रहने की पक्की गारंटी नहीं रहेगी. BAN W Beat IND W: बांग्लादेश महिला टीम ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में पहली बार भारत को हराया
बता दें कि टीम इंडिया अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट हार जाती है तो ऑस्ट्रेलिया टीम अगले दोनों एशेज टेस्ट ड्रॉ रहने के बावजूद नंबर वन की पोसिटिशन पर पहुंच जाएगी. इसके अलावा टीम इंडिया अगर दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज से हार जाता है तो ऑस्ट्रेलिया 1 टेस्ट हारकर भी रैंकिंग में नंबर एक पर आ जाएगा. वहीं, टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर ख़त्म होता है तो ऑस्ट्रेलिया को न्यूनतम 3-1 के अंतर से एशेज सीरीज जीतनी पड़ेगी.
ऑस्ट्रेलिया 4-1 से सीरीज पर किया कब्ज़ा तो बन जाएगा नंबर वन
फिलहाल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेला जा रहा हैं. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास टीम इंडिया से आगे निकलने का पूरा मौका होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. अगर ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज 4-1 के अंतर से जीत जाती है तो वह नंबर एक पर पहुंच जाएगा. अगले दोनों एशेज टेस्ट क्रमशः मैनचेस्टर और लंदन में खेले जाएंगे.
टेस्ट रैंकिंग में दोनों टीमों की ताजा स्थिति
बता दें कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 121 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर काबिज है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम 116 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है. फिलहाल दोनों टीमों के बीच केवल 5 रेटिंग का ही अंतर है.