Team India Head Coach: टीम इंडिया के प्रमुख कोच के लिए गौतम गंभीर को देना पड़ेगा इंटरव्यू? बीसीसीआई के सूत्रों से मिली बड़ी खबर
Gautam Gambhir (Photo Credit: @KKRiders/X)

नई दिल्ली, 18 जून: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पुरुष क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच पद के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का साक्षात्कार लेगा. सूत्रों ने बताया कि बीसीसीआई सचिव जय शाह और अन्य अधिकारी यह साक्षात्कार लेंगे. यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir met Amit Shah: गंभीर ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

बीसीसीआई के निकटस्थ सूत्र ने आईएनएस से कहा,'' गौती (गौतम गंभीर) आज बीसीसीआई मुख्यालय में साक्षात्कार के लिए लगभग 12 बजे मुम्बई पहुंचेंगे. इस बात की लगभग पुष्टि हो गयी है कि वह टीम इंडिया के अगले मुख्य कोच होंगे. बीसीसीआई ने गंभीर द्वारा पेश की गयी शर्तों को मान लिया है और मुख्य कोच की जानकारी जल्द ही सामने आ जायेगी. बैठक 2 से 4 के बीच होनी निर्धारित है.''

गंभीर ने मुख्य कोच पद के लिए कुछ मांगे बीसीसीआई के सामने रखी हैं जैसे टीम पर पूरा नियंत्रण, सफ़ेद और लाल गेंद के लिए अलग-अलग टीमें, जो आईएनएस समझता है कि बीसीसीआई ने मान ली हैं और उन्हें नियुक्त करने के लिए उत्सुक है.

बीसीसीआई ने मुख्य कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे जिसकी समय सीमा 27 मई थी. नौकरी विवरण के अनुसार, नया भारतीय पुरुष मुख्य कोच जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक तीनों प्रारूपों के लिए होगा.

भारत के मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ का मूल अनुबंध नवंबर में 2021 टी20 विश्व कप के बाद शुरू हुआ था और घरेलू मैदान पर 2023 वनडे विश्व कप के साथ समाप्त हो गया था और इसे इस साल के टी20 विश्व कप टूर्नामेंट तक बढ़ा दिया गया था.

-