मुंबई: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन (Auction) के लिए हर टीम का पर्स पिछले साल के 95 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया. आईपीएल 2024 सीजन के ऑक्शन से पहले सभी टीमों के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर थी. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), केकेआर (KKR), आरसीबी (RCB) समेत कई बड़ी टीमों ने 10 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी सीजन से पहले 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होने वाला है.
आईपीएल 2024 ऑक्शन को अब कुछ ही समय बाकि रह गया है. आईपीएल ने अभी तक कई स्टार खिलाड़ियों को मालामाल कर दिया है. आईपीएल की एक खास बात यह भी है जिस कारण दुनिया भर के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेने का सपना देखते हैं. Virat Kohli Stats: टीम इंडिया के लिए एक कैलेंडर वर्ष में विराट कोहली ने बनाए हैं सबसे ज्यादा बार 1000+ विजयी रन, यहां देखें 'रन मशीन' के शानदार आकंड़ें
इस बार आईपीएल के आगामी सीजन के लिए दुबई में 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले 2008 से लेकर अभी तक हर सीजन में बिके सबसे महेंगे खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं.
इन खिलाड़ियों को मिली मोटी रकम
एमएएस धोनी (आईपीएल 2008): टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी सिर्फ भारतीय क्रिकेट के इतिहास ही नहीं बल्कि आईपीएल में सबसे सफलतम कप्तान रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान आईपीएल के सबसे पहले सीजन 2008 में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे. एमएस धोनी ने सीएसके ने 9.5 करोड़ रुपए की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था.
केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ (आईपीएल 2009): आईपीएल 2009 के ऑक्शन में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे. ऑक्शन में कड़ी टक्कर के बाद केविन पीटरसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 9.8 करोड़ रुपये और एंड्रयू फ्लिंटॉफ को सीएसके ने 9.8 करोड़ रुपये में खरीदा था.
शेन बॉन्ड और कायरन पोलार्ड (आईपीएल 2010): आईपीएल 2010 में बिके सबसे महंगे खिलाड़ियों की रकम पिछले दो सीजन के मुकाबले काफी कम रही. साल 2010 में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड और घातक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड पर सबसे बड़ी बोली लगी. शेन बॉन्ड को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 4.8 करोड़ रुपये और कायरन पोलार्ड को इतने ही पैसों में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था.
गौतम गंभीर (आईपीएल 2011): टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को आईपीएल 2011 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पूरे 14.9 करोड़ रुपए में खरीदा था. इसके बाद गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को 2 आईपीएल खिताब भी जितवाए थे.
रवीन्द्र जडेजा (आईपीएल 2012): टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा अपनी उपिस्थति से ही टीम का पूरा संतुलन आसमान तक पहुंचाने का दम रखते हैं. रवींद्र जडेजा को आईपीएल 2012 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पूरे 12.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. रवींद्र जडेजा ने तभी से एमएस धोनी की इस टीम का हाथ थामे हुआ है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम को कई मैच जिताए हैं, जिसमें आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला भी शामिल है.
ग्लेन मैक्सवेल (आईपीएल 2013): आईपीएल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने थे. ग्लेन मैक्सवेल को मुंबई इंडियंस ने 6.3 करोड़ रुपये में शामिल किया था.
युवराज सिंह (आईपीएल 2014): टीम इंडिया से लेकर आईपीएल में भी युवराज सिंह का दबदबा रहा है. स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह को आईपीएल 2014 की मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पूरे 14 करोड़ की मोटी रकम लगाकर खरीदा था.
युवराज सिंह (आईपीएल 2015): आईपीएल 2014 के बाद युवराज सिंह को आरसीबी ने रिलीज कर दिया था. इसके बाद अगली ऑक्शन में ही युवराज सिंह को दिल्ली डेयरडेविल्स ने पूरे 15 करोड़ रुपये में खरीदकर ऑक्शन के इतिहास के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
शेन वॉटसन (आईपीएल 2016): ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने के नाम आईपीएल में भी एक सफल करियर रहा है. शेन वाटसन को आईपीएल 2016 की ऑक्शन में आरसीबी ने 9.5 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था.
बेन स्टोक्स (आईपीएल 2017): इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आज के समय में बेहद बड़ा नाम हैं. बेन स्टोक्स को आईपीएल 2017 की ऑक्शन में राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स ने पूरे 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.
बेन स्टोक्स (आईपीएल 2018): इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर स्टोक्स ने लगातार दूसरे सीजन भी सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इस साल बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.
जयदेव उनादकट, वरुण चक्रवर्ती (आपीएल 2019): टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने 8.4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. जयदेव उनादकट को टीम में शामिल करने के लिए आरआर ने मोटी रकम दी. वहीं, पंजाब किंग्स ने इस साल नए खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती को शामिल करने के लिए 8.4 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.
पैट कमिंस (आईपीएल 2020): ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल 2020 में मोटी राशि मिली थीं. पैट कमिंस को केकेआर ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया था.
क्रिस मॉरिस (आईपीएल 2021): आईपीएल में साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंड क्रिस मॉरिस ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. क्रिस मोरिस को आईपीएल 2021 की ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर मालामाल कर दिया था. क्रिस मॉरिस ने सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूची में नंबर एक पर कब्जा जमाया था.
ईशान किशन (आईपीएल 2022): टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन को आईपीएल से ही पहचान मिली थी. मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 2022 की ऑक्शन में 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. ईशान किशन को खरीदने के लिए ऑक्शन में काफी जद्दोजहद देखने को मिली थी.
सैम करन (आईपीएल 2023): इंग्लैंड के सैम करन ने आखिरी ऑक्शन में आईपीएल ऑक्शन के इतिहास का सबसे मोटा पैकेज अपने नाम किया. ऑलराउंडर सैम करन को पंजाब किंग्स ने पूरे 18.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था.