Tamim Iqbal Retires: एशिया कप से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, अनुभवी बल्लेबाज़ तमीम इकबाल ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

वनडे विश्व कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है.लेकिन अब वर्ल्ड कप से ठीक 3 महीने पहले बांग्लादेश क्रिकेट को लगा है बड़ा झटका. बांग्लादेश टीम के अनुभवी बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का किया एलान.

tamim iqbal (Image Credit: Twitter)

मुंबई: एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. लेकिन अब एशिया कप से ठीक 1 महीने पहले बांग्लादेश क्रिकेट को लगा है बड़ा झटका. बांग्लादेश टीम के अनुभवी बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का किया एलान.  फ़िलहाल बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. जिसके पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 17 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में कप्तान तमीम इक़बाल कुछ खास कर नहीं पाए, 21 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली. यह भी पढ़ें: Steve Smith 100th Tests: अपने 100वें टेस्ट में स्टीव स्मिथ के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, डॉन ब्रैडमैन के बाद अब तक सबसे शानदार रिकॉर्ड

तमीम इकबाल का अंतरराष्ट्रीय करियर

बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2007 में फरवरी के महीने से की थी. इसके बाद उसी साल भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में खेली गई तमीम इक़बाल के मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी के दम पर उन्हें एक अलग पहचान मिली. बांग्लादेश के लिए वनडे में तमीम सर्वाधिक रन बनाने के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं.

देखें ट्वीट:

तमीम ने 241 वनडे मैचों में 36.62 के औसत से 8313 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 56 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. वहीं टेस्ट फॉर्मेट में तमीम ने बांग्लादेश के लिए 70 मैच खेलें है जिसमे उनकी औसत लगभग 38.89 की है और 5134 रन बनाए हैं, इसके अलाव टेस्ट में 10 शतक और 31 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में तमीम ने बांग्लादेश के लिए 70 मैच खेले हैं और 24.08 के औसत से 1758 रन बनाए हैं. तमीम ने एक कप्तान के तौर पर बांग्लादेश के लिए 37 वनडे मैचों में नेतृत्व किया जिसमें टीम ने 21 मैचों में जीत हासिल की है.

Share Now

\