T20 Series: 6 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगी रोमांचक टक्कर, जानिए पूरा शेड्यूल और मैचों की पूरी जानकारी
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

T20 Series: 6 जुलाई से इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज, जानिए पूरा शेड्यूल.  इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच छह जून से टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. वेस्टइंडीज को हाल ही में संपन्न वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लैंड आगामी सीरीज में भी मजबूत नजर आ रही है. दोनों देशों के बीच पहला टी20 मुकाबला छह जून को चेस्टर-ली-स्ट्रीट पर खेला जाएगा. इसके बाद आठ जुलाई को ब्रिस्टल में दूसरे मैच का आयोजन होगा. तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को साउथैम्प्टन में होगा. यह सीरीज नए टी20 कप्तान शाई होप के लिए पहला मिशन है. इस टीम में जेसन होल्डर की वापसी हुई है। इससे पहले होल्डर फरवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उतरे थे. इंग्लैंड टीम की कमान हैरी ब्रूक के हाथों में है.

जोस बटलर जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम के साथ हैं, जबकि आदिल रशीद से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 238 रनों के बड़े अंतर से जीता था. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 400/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद मेजबान टीम ने दूसरा मैच तीन विकेट से अपने नाम किया. सीरीज का तीसरा मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा. यह भी पढ़ें:  Josh Hazlewood Hugging Anushka Sharma: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शानदार जीत के बाद जोश हेजलवुड ने अनुष्का शर्मा को लगाया गले, विराट कोहली भी हुए भावुक; देखें वीडियो

40-40 ओवरों के इस मैच में वेस्टइंडीज ने 9 विकेट खोकर 251 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ 29.4 ओवरों में सात विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली. इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल: 6 जुलाई: पहला टी20 मैच (चेस्टर-ली-स्ट्रीट) 8 जुलाई: दूसरा टी20 मैच (ब्रिस्टल) 10 जुलाई: तीसरा टी20 मैच (साउथैम्प्टन) इंग्लैंड की टी20 टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), बेन डकेट, जैकब बेथेल, विल जैक्स, लियाम डाउसन, टॉम बैंटन, जोस बटलर, फिलिप सॉल्ट, रेहान अहमद, ब्रेडन कार्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, ल्यूक वुड. वेस्टइंडीज की टी20 टीम: शिमरोन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, रोवमैन पावेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, शाई हो.