रोहित शर्मा पिता बनने के बाद लौटे मुंबई, सिडनी टैस्ट में ये खिलाड़ी ले सकता है उनकी जगह?

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा पिता बन गए हैं. रविवार को उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद के बाद रोहित शर्मा मुंबई के लिए निकले चुके हैं.

क्रिकेट Team Latestly|
रोहित शर्मा पिता बनने के बाद लौटे मुंबई, सिडनी टैस्ट में ये खिलाड़ी ले सकता है उनकी जगह?
क्रिकेट Team Latestly|
रोहित शर्मा पिता बनने के बाद लौटे मुंबई, सिडनी टैस्ट में ये खिलाड़ी ले सकता है उनकी जगह?
रोहित शर्मा (Photo Credit-Getty)

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा पिता बन गए हैं. रविवार को उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद के बाद रोहित शर्मा मुंबई के लिए निकले चुके हैं. गौरतलब है कि रोहित शर्मा और रितिका सजदेह 13 दिसंबर, 2015 को मुंबई में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के 3 साल बाद रोहित शर्मा पिता बने हैं. नए साल के मौके पर रोहित शर्मा को दो-दो खुशियां मिली हैं. पहली खुशी है उनका पिता बनना और दूसरी खुशी है मेलबर्न टेस्ट की ऐतिहासिक जीत.

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. रितिका की कजिन और एक्टर सोहेल खान की पत्नी सीमा खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मौसी बनने की खुशी शेयर की. मसलन, इस बीच ये भी चर्चाएं तेज हो गई हैं कि रोहित शर्मा की जगह सिडनी टेस्ट में कौन खिलाड़ी लेगा.

यह भी पढ़े: साल 2018 में भारतीय बल्लेबाजों की वो तीन परियां जो फैंस की यादों में रहेंगी हमेशा ताजा

दरअसल, बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा है कि रोहित शर्मा अब 8 जनवरी को वनडे सीरीज के लिए टीम से जुड़ेंगे, जोकि 12 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. 3 जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे आखिरी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की जगह कौन खिलाड़ी खेलेगा, बीसीसीआई ने अभी इस पर कुछ आधिकारिक तौर पर नहीं कहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर खूब अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब बीसीसीआई किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा की जगह मैदान में उतारेगा.

टीम इंडिया के पास विकल्प के तौर पर मुरली विजय, केएल राहुल, पार्थिव पटेल और हार्दिक पांड्या का विकल्प मौजूद है. लेकिन इनमे से किसे मौका मिलेगा यह कहना मुश्किल है.

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच तीन से सात जनवरी तक सिडनी में खेला जाएगा. फिलहाल भारतीय टीम ने इस मैच में 2-1 से बढ़त हासिल कर रखी है. यहां पर भारत के लिए खुशी का मौका है कि मेलबर्न में भारतीय टीम ने तकरीबन 37 साल बाद जीत हासिल की है. इससे पहले भारतीय टीम 1981 में जीत दर्ज की थी

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change