साल 2018 में भारतीय बल्लेबाजों की वो तीन परियां जो फैंस की यादों में रहेंगी हमेशा ताजा
विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और पृथ्वी शॉ (Photo Credit: Facebook, Instagram)

साल 2018 अपने आखिरी पढ़ाव पर चल रहा है, वहीं कुछ घंटो में साल 2019 का शुरुआत हो जायेगा. अगर साल 2018 के सर्वाधिक महत्वपूर्ण शतकों की बात करें जो भारत की जीत में महत्वपूर्ण रहे तो भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में लगाया गया शतक क्रिकेट प्रशंसको के जेहन में हमेशा जिंदा रहेगा. कप्तान विराट कोहली ने इस मैच के पहली पारी में 97 और दूसरी में 103 रन बनाए थे. कप्तान कोहली के इस पारी के बदौलत भारत ने इस मैच को 203 रनों से जीत लिया था.

वहीं अगर दूसरे नंबर पर बात करें तो भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ द्वारा राजकोट मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाई गई सेंचुरी क्रिकेट प्रशंसको के जेहन में हमेशा जिंदा रहेगी. जी हां इस मैच में युवा बल्लेबाज शॉ ने 134 रन की धमाकेदार पारी खेलते हुए अपना टेस्ट डेब्यू शतक जड़ा था. बता दें कि भारतीय टीम ने इस मैच में वेस्ट इंडीज को पारी और 272 रन से हराया था.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद सिडनी रवाना हुए विराट कोहली, पत्नी अनुष्का संग मनाएंगे नए साल का जश्न

वहीं तीसरे सबसे उम्दा पारी की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा द्वारा एडिलेड (Adelaide) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहली पारी में 123 रन की शतकीय पारी महत्वपूर्ण रही. पुजारा के इस शतक के बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में हराने में कामयाब रहा. ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने 41 रन पर चार विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी. उस समय पुजारा ने शानदार शतक लगाकर भारत की नैया पार लगाई थी.