Suryakumar Yadav As T20 Captain: सूर्यकुमार यादव होंगे भारत के अगले टी20 कप्तान? हार्दिक पांड्या का पता साफ- रिपोर्ट
Suryakumar Yadav (Photo Credit: ICC)

Suryakumar Yadav As T20 Captain: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम जुलाई के अंत में श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी20 मैच और इतने ही वनड़े मैच खेलने हैं. हालांकि इस सीरीज से पहले कप्तानी को लेकर माथापचि जारी है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास ले लिया था. जिसके बाद माना जा रहा था की हार्दिक पांड्या टी20 में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. मगर अब सूत्रों के हवाले से हार्दिक को बड़ा झटका लगा सकता है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, सूर्यकुमार यादव को भारत का नया टी20 कप्तान नियुक्त किया जाएगा. हालांकि बीसीसीआई के तरफ से अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन यह एक चौकाने वाला फैसला हो सकता है. क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के उप-कप्तान थे.

सूर्यकुमार यादव होंगे भारत के अगले टी20 कप्तान