भारतीय क्रिकेट टीम की और क्रिकेट की सबसे बड़ी फैन चारुलता पटेल (Charulata Patel) का निधन हो गया है. इस बात की पुष्टि उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट से हुई. उनके अकाउंट पर पोस्ट किया गया कि बहुत दुःख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि दादी नहीं रहीं, उन्होंने 13 जनवरी को शाम 5:30 को आखिरी सांस ली. चारुलता जी भले ही व्हीलचेयर पर थीं, लेकिन मैदान में भारतीय टीम को चियरअप करने के लिए उनका जोश इतना हाई होता था कि जवान भी उनसे पीछे रहे जाते थे.
भारतीय क्रिकेट टीम में वो विराट कोहली और रोहित शर्मा की चहेती थीं, आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान उनका और विराट कोहली का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वो गले में और चेहरे पर तिरंगा पेंट किए हुए विराट कोहली से बात करते हुए दिखाई दे रही हैं. विराट कोहली भी उनकी कंपनी को एन्जॉय कर रहे थे और उनसे बात करते वक्त काफी खुश दिखाई दे रहे थे. बता दें कि क्रिकेट दादी नाम से उनका इन्स्टाग्राम अकाउंट है, जहां आप चारुलता जी को क्रिकेट के स्टेडियम में भारतीय टीम को चियरअप करते हुए देख सकते हैं.
देखें ट्वीट:
BCCI: Team India's Superfan Charulata Patel ji will always remain in our hearts and her passion for the game will keep motivating us. May her soul rest in peace. pic.twitter.com/E0Dz3fr28J
— ANI (@ANI) January 16, 2020
देखें वीडियो:
यही नहीं रोहित शर्मा भी इस दौरान चारुलता से मिले और उनसे आशीर्वाद लिया. 87 वर्षीय महिला का क्रिकेट के लिए प्रेम और लगाव देखकर सभी हैरान थे.
रोहित शर्मा को आशीर्वाद देती हुई क्रिकेट दादी:
चारुलता जी के क्रिकेट के लिए प्रेम और लगाव को देखते हुए विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के टिकट अरेंज कराए थे और विराट ने उनके टिकट पर खास मैसेज भी लिखा था. उम्र के इस दौर में क्रिकेट के लिए चारुलता के लगाव को देखकर सभी हैरान थे.