LSG vs SRH TATA IPL 2025 Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेटों से रौंदा, अभिषेक शर्मा ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
SRH (Photo: IPL/X)

Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad Match Scorecard: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का 61वां मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हरा दिया. एकाना क्रिकेट स्टेडियम बी ग्राउंड में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में SRH ने 206 रनों का लक्ष्य केवल 18.2 ओवरों में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ SRH ने प्लेऑफ की रेस की स्थिति में कोई खास फर्क नहीं पड़ा हैं लेकिन लखनऊ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 206 रनों का विशाल लक्ष्य, मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम ने खेली ताबड़तोड़ पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड Live

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत धीमी रही, लेकिन मिचेल मार्श (65 रन, 39 गेंद) और निकोलस पूरन (45 रन, 26 गेंद) ने पारी को मजबूत किया. इसके अलावा मार्कराम ने भी 61 रन (38 गेंद) की तेज़तर्रार पारी खेली. हालांकि, अंत के ओवरों में SRH के गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए रनगति को नियंत्रित किया और LSG को 205/7 तक सीमित रखा. SRH की ओर से ईशान मलिंगा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट झटके और अपनी सटीक यॉर्कर गेंदबाज़ी से विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान किया. नितीश कुमार रेड्डी और हर्ष दुबे को भी एक-एक सफलता मिली.

 

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का स्कोरकार्ड( Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad Match Scorecard)

लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH की शुरुआत तूफानी रही. ओपनर अभिषेक शर्मा ने महज 20 गेंदों में 59 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. अभिषेक ने पावरप्ले में ही गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दीं और SRH को तेज़ शुरुआत दिलाई. इसके बाद ईशान किशन (35 रन, 28 गेंद) और हेनरिक क्लासेन (47 रन, 28 गेंद) ने पारी को संभालते हुए टीम को जीत की ओर अग्रसर किया. अंत में कमिंदु मेंडिस (32 रन, 21 गेंद) ने संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को 18.2 ओवर में जीत दिला दी.

लखनऊ के गेंदबाज़ों के लिए यह दिन निराशाजनक रहा. सिर्फ दिग्वेश राठी (4 ओवर, 37 रन, 2 विकेट) ही कुछ हद तक प्रभावी दिखे. शार्दुल ठाकुर और ओ’रूर्के को एक-एक विकेट मिला, लेकिन SRH के बल्लेबाज़ों ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया. अभिषेक शर्मा की 20 गेंदों में 59 रनों की पारी SRH के लिए गेम चेंजर साबित हुई. उन्होंने शुरुआत में ही रनरेट को इतना ऊपर पहुंचा दिया कि बाद में बल्लेबाज़ों को कोई दबाव महसूस नहीं हुआ. वहीं क्लासेन और मेंडिस ने मैच को संभालते हुए टीम को जीत दिलाई.