SL-W vs SA-W ICC Women’s World Cup 2025 Scorecard: बारिश से बाधित मैच में श्रीलंका महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 106 का लक्ष्य, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
श्रीलंका महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Sri Lanka Women's National Cricket Team vs South Africa Women's National Cricket Team Match Scorecard: श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 18वां मुकाबला17 अक्टूबर(शुक्रवार) को कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला जा रहा हैं. जिसमें बारिश ने खेल में बाधा डाल दी है. जिसमें श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 105 रन बनाए. अब दक्षिण अफ्रीका महिला टीम को 106 रन का लक्ष्य मिला हैं. कोलंबो में बारिश के कारण रुका दक्षिण अफ्रीका महिला बनाम श्रीलंका महिला विश्व कप मुकाबला, जानें कब होगा फिर शूरू 

सलामी बल्लेबाज विश्मी गुणारत्ने ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. उन्होंने 33 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से यह पारी खेली, लेकिन अंतिम गेंद पर आउट हो गईं. कप्तान चामरी अटापट्टू केवल 11 रन ही बना सकीं और मसाबाता क्लास की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गईं. अन्य बल्लेबाजों में हरशिता समरविक्रमा ने 13 रन, कविशा दिलहारी ने 14 रन और नीलाक्षी डी सिल्वा ने 18 रनों का योगदान दिया. विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी केवल 1 रन बनाकर रन आउट हो गईं.

श्रीलंका की पारी के दौरान लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. टीम ने 7.1 ओवर में पहला विकेट 30 के स्कोर पर खोया और 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर सातवां विकेट गिरा. अंतिम ओवरों में रन गति बढ़ाने के प्रयास में बल्लेबाज तेजी से पवेलियन लौटती रहीं. प्रोटियाज़ गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. सबसे सफल गेंदबाज रहीं नोंकुलुलेको म्लाबा, जिन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके. मसाबाता क्लास ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए. नादिन डी क्लार्क को 1 विकेट मिला जबकि मरिज़ान कैप ने अपने 5 ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर दबाव बनाए रखा.