Sri Lanka Women's National Cricket Team vs South Africa Women's National Cricket Team Match Scorecard: श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 18वां मुकाबला17 अक्टूबर(शुक्रवार) को कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला जा रहा हैं. जिसमें बारिश ने खेल में बाधा डाल दी है. जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. चामरी की अगुवाई वाली टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट खोकर 46 रन बनाए थे, तभी तेज बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. इस विश्व कप में पहले भी कई मुकाबलों में बारिश खलल डाल चुकी है, जिसके चलते टीमों को अंक साझा करने पड़े हैं. कोलंबो वनडे में श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापत्थु ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
कोलंबो में बारिश के कारण रुका दक्षिण अफ्रीका महिला बनाम श्रीलंका महिला मैच
Rain stops play in Colombo. 🌧️
Sri Lanka Women are 46/2 after 12 overs. 🏏#TheProteas Women have impressed in the early exchanges, keeping things disciplined with ball in hand. 🇿🇦#Unbreakable #CWC25 pic.twitter.com/9XI9caK1HY
— Proteas Women (@ProteasWomenCSA) October 17, 2025
ऐसे में प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि इस मैच में ऐसा न हो. मैदान पर मौजूद अंपायर रस्सियों के पास खड़े हैं और उन्होंने छाते नहीं लिए हुए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि बारिश कुछ कम हुई है. खिलाड़ी फिलहाल ड्रेसिंग रूम में आराम कर रहे हैं. अंपायर आपस में चर्चा कर रहे हैं और ग्राउंड स्टाफ मैदान को खेलने लायक बनाने में जुटा हुआ है.













QuickLY