Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 2nd Test Match Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 26 सितंबर से खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गॉल (Galle) के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले टेस्ट में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 63 रनों से हरा दिया था. इसके साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने 1-0 से बढ़त बना ली है. अब श्रीलंका की निगाहें दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर होगा. जबकि, न्यूजीलैंड की टीम ये मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी. SL vs NZ 2nd Test 2024: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहली पारी में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, दिनेश चंदिमल के बाद कामिंडू मेंडिस ने शतक जड़ तोड़ें कई रिकॉर्ड, देखें चाय ब्रेक तक का स्कोरकार्ड
इससे पहले दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के टीम का आगाज निराशाजनक रहा और सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद दिमुथ करुणारत्ने और दिनेश चांडीमल ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने बीच शतकीय साझेदारी हुई. पहली पारी में श्रीलंका की टीम 163.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर 602 रनों पर पारी घोषित कर दी.
श्रीलंका की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली. दिनेश चांडीमल 111 रन, कामिंदु मेंडिस नाबाद 186 रन और कुसल मेंडिस नाबाद 106 रन बनाए. इनके अलावा एंजेलो मैथ्यूज 88 रन, पथुम निसांका 1 रन, दिमुथ करुणारत्ने 46 रन और कप्तान धनंजय डी सिल्वा 44 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. ग्लेन फिलिप्स के अलावा कप्तान टिम साउदी को एक विकेट मिला.
यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड:
STUMPS DAY 2!
Sri Lanka dominate with 602/5, thanks to Kamindu Mendis (182), Dinesh Chandimal (116) and Kusal Mendis (106). New Zealand in trouble at 22/2, losing 2 early wickets. Sri Lanka firmly on top #SLvNZ #WTC25 #Cricket pic.twitter.com/oQtdACMw9c
— Muhammad Areeb Uddin Sheikh. #AreebCricketWorld (@areeb_7official) September 27, 2024
Sri Lanka well on top after couple of early wickets as Kamindu Mendis and Kusal Mendis piled on hundreds.#SLvNZ #SriLanka #NewZealand pic.twitter.com/L0tSXrTWik
— Circle of Cricket (@circleofcricket) September 27, 2024
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 14 ओवरों में दो विकेट खोकर 22 रन बना लिए हैं. केन विलियमसन नाबाद 6 रन और अजाज पटेल नाबाद 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के टीम का आगाज बढ़िया नहीं रहा और महज 19 रन पर दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए. डेवोन कॉनवे के अलावा केन विलियमसन ने 6 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या को एक-एक विकेट मिले. न्यूजीलैंड की टीम अभी भी 580 रन पीछे हैं.