Sri Lanka vs New Zealand 1st Test 2024 Live Streaming: आज श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज 18 सितंबर को दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

SL vs NZ (Photo: @OfficialSLC/@BLACKCAPS)

Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 1st Test 2024 Live Streaming: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज 18 सितंबर को दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका की टीम ने हाल ही में इंग्लैंड का दौरान किया था. जहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम एक टेस्ट मैच के लिए हाल ही में भारत आई थी. लेकिन बारिश के कारण टेस्ट मैच रद्द हो गया. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज देखने को मिल सकती हैं. यह भी पढें: UAE vs USA ODI ICC Cricket World Cup League 2 2023-27 Live Streaming: आज युएई और अमेरिका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच अनोखा माना जा रहा है. टेस्‍ट मैच 5 दिन के होते हैं, लेकिन श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टेस्‍ट मैच 6 दिन तक चलेगा. यह टेस्‍ट गाले में खेला जाएगा. दरअसल, श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव की वजह से 21 सितंबर को मैच में रेस्‍ट डे होगा. श्रीलंका की टीम ने साल 2019 के बाद से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट नहीं जीता है और अपने घर पर जीत हासिल करने के लिए मैदान में नजर आएगी.

श्रीलंका बनाम न्‍यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

श्रीलंका बनाम न्‍यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच 18 सितम्बर शनिवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इसे आधे घंटे पहले होगा.

श्रीलंका बनाम न्‍यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की भारत में श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का आधिकारिक प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में फैंस श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण सोनी टेन 1 एसडी/एचडी पर देख सकेंगे. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. लेकिन इसके लिए प्रशंसको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड: पहला टेस्ट 18 से 23 सितंबर (गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, सुबह 10 बजे से)

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड: दूसरा टेस्ट 26 से 30 सितंबर (गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, सुबह 10 बजे से).

दोनों टीमों की स्क्वाड

श्रीलंका टीम: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, ओशादा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वेंडरसे, मिलान रथ्नायके

न्यूज़ीलैंड टीम: टिम साउथी (कप्तान), टॉम लैथम (उप-कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विलियम ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग

Share Now

\