Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 1st T20I Match Live Playing Update: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज यानी 9 नवंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दांबुला (Dambulla) के रांगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम (Rangiri Dambulla International Stadium) में खेला जा रहा हैं. श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अपने घर में शानदार प्रदर्शन कर रही है. श्रीलंका ने हाल ही में वेस्टइंडीज को 2-1 से टी20 सीरीज और वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी. ऐसे में फिर एक बार श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज हराने के बाद इस सीरीज में उतरेगी. कीवी टीम के लिए श्रीलंका को उसके घर में हराना इतना आसान नहीं होगा. दोनों टीमों के बीच रोमांचक सीरीज देखने को मिल सकती है. इस बीच पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
Sri Lanka (Playing XI): Pathum Nissanka, Kusal Mendis(w), Kusal Perera, Kamindu Mendis, Charith Asalanka(c), Bhanuka Rajapaksa, Wanindu Hasaranga, Dunith Wellalage, Maheesh Theekshana, Matheesha Pathirana, Nuwan Thushara #SLvNZ
— #AUSvPAK #AUSvPAK (@PAKSport_Tv) November 9, 2024
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा.
New Zealand (Playing XI): Tim Robinson, Will Young, Mark Chapman, Glenn Phillips, Michael Bracewell, Mitch Hay(w), Josh Clarkson, Mitchell Santner(c), Ish Sodhi, Zakary Foulkes, Jacob Duffy#SLvNZ
— #AUSvPAK #AUSvPAK (@PAKSport_Tv) November 9, 2024
न्यूजीलैंड: टिम रॉबिन्सन, विल यंग, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिच हे (विकेटकीपर), जोश क्लार्कसन, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकरी फॉल्क्स, जैकब डफी.