SRH vs RR, IPL 2024 50th Match: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

राजस्थान रॉयल्स की टीम एक यूनिट की तरह खेलती चल आ रही हैं. हर मैच में अलग मैच विनर निकल रहे हैं. संजू सैमसन और रियान पराग ने बल्लेबाजी की बागडोर थामी है. वहीं, गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट ने मोर्चा संभाला है. इस सीजन में युजवेंद्र चहल ने 13 विकेट और ट्रेंट बोल्ट ने 10 विकेट हासिल किए हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

SRH vs RR, IPL 2024 50th Match: हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 50वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) एक बार फिर टकराएंगी. राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में 9 मैच में से 8 मैच जीतकर पहले स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स के 16 अंक हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बेहतर प्रदर्शन के बाद पिछले कुछ मुकाबलों से भटकी नजर आ रही है.

राजस्थान रॉयल्स की टीम एक यूनिट की तरह खेलती चल आ रही हैं. हर मैच में अलग मैच विनर निकल रहे हैं. संजू सैमसन और रियान पराग ने बल्लेबाजी की बागडोर थामी है. वहीं, गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट ने मोर्चा संभाला है. इस सीजन में युजवेंद्र चहल ने 13 विकेट और ट्रेंट बोल्ट ने 10 विकेट हासिल किए हैं. SRH vs RR, IPL 2024 50th Match Stats And Record Preview: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत टीम की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है जो कि पिछले दो मैचों में पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दी है. जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है. पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे स्थान से गिरकर पांचवें पर पहुंच गई है. आज के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स अभी तक टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम नजर आई है. पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से रौंदकर राजस्थान रॉयल्स ने लगातार चौथी जीत दर्ज की है. राजस्थान रॉयल्स 8 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन के बाद उनके आत्मविश्वास में और इजाफा हुआ होगा.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

भुवनेश्वर कुमार: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 16 मैचों में 8.35 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए हैं. आज के मुकाबले में भी भुवनेश्वर कुमार कोहराम मचा सकते हैं.

संजू सैमसन: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 21 मैचों में 49.43 की औसत और 138.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 791 रन बनाए हैं. इस बीच संजू सैमसन ने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

Share Now

\