SRH vs LSG, IPL 2024 57th Match Head to Head And Pitch Report: आज लखनऊ सुपर जायंट्स को मिलेगी सनराइजर्स हैदराबाद से कड़ी चुनौती, हेड-टू-हेड आकंड़ो और पिच रिपोर्ट पर एक नजर
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credits: Twitter)

SRH vs LSG, IPL 2024 57th Match: हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 57वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) पहली बार टकराएंगी. ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है. दोनों के पास अभी प्लेऑफ में जाने का मौका है, लेकिन उसके लिए जीत जरूरी होगी.

दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने हराया था. तो वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था. SRH vs LSG, IPL 2024 57th Match: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

इस सीजन के पॉइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. दोनों ही टीमों ने 11-11 मुकाबले खेले हैं और इसमें 6 में जीते और 5 गंवाए हैं. दोनों ही टीमों के एक बराबर 12 पॉइंट्स हैं. बस नेट रन रेट में अंतर होने की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम छठवें पायदान पर है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइसर्ज हैदराबाद और केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में केवल तीन ही मुकाबले हुए हैं. इन सभी मुकाबलों को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने नाम किए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का जीत का खाता अभी तक नहीं खुला है. लेकिन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कुछ और ही इरादे लेकर मैदान में उतरी है.

लखनऊ के गेंदबाज सनराइजर्स हैदराबाद के सामने गेंदबाजी से खौफ खाते हैं. वहीं मुकाबला हैदराबाद में हो रहा है, जो कि सनराइजर्स हैदराबाद का होम ग्राउंड है. ऐसे में कोई भी टीम बाजी मार सकती है.

पिच रिपोर्ट

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला अक्सर देखने को मिलता हैं. ऐसे में आज फिर से हाईस्कोरिंग मैच देखने के लिए मिल मिल सकता हैं. यहां कितनी ही बार 200 से ज्यादा और 250 रन भी बने हैं. दोनों पारियों को अगर मिला दिया जाए तो 500 रन का भी आंकड़ा पार हो चुका है. गेंदबाजी में यहां पर स्पिनर्स जरूर कुछ असर दिखा सकते हैं.

बाकी तेज गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं है. पिछले मुकाबलों में दिखा भी है कि हैदराबाद की ताकत उसकी बल्लेबाजी है. आज के मुकाबले में चौके और छक्के खूब देखने के लिए मिल सकते हैं. अगर टॉस की बात की जाए तो जो कप्तान इसे जीतेगा, वो हो सकता है कि पहले गेंदबाजी का फैसला करेगा.

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 3 मुकाबले खेले हैं. इसकी 3 पारियों में राहुल त्रिपाठी ने 32.66 की औसत और 116.66 की स्ट्राइक रेट से 98 रन बनाए हैं. राहुल त्रिपाठी के अलावा अनमोलप्रीत सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 मैच की 2 पारियों में 33 की औसत से 66 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 मैच में 2 विकेट लिए हैं. सुंदर के अलावा टी नजराजन ने भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 विकेट चटकाए हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसीन खान, यश ठाकुर.