मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का 47वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इन दोनों टीमों के लिए आज का मैच बेहद अहम है. खासकर कोलकाता नाइट राइडर्स को तो इस मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. आज के मुकाबले में हार से कोलकाता की प्लेऑफ में एंट्री के दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे.
आईपीएल के इस सीजन से पहले तक कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार गेंदबाज सुनील नारायण टीम के लिए हमेशा सबसे बेहतर इकोनॉमी रेट वाले गेंदबाज रहे हैं लेकिन इस सीजन में सुनील नारायण की बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की है. हालांकि इस सीजन से पहले तक जब सुनील नारायण के सामने हर बल्लेबाज एक-एक रन बनाने के लिए काफी मसक्कत की हैं, तब भी राहुल त्रिपाठी इस गेंदबाज के खिलाफ खूब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते थे. SRH vs KKR, IPL 2023 Match 47: आज होगा सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें राजीव गांधी स्टेडियम के रोचक आंकड़े
अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, मयंक मारकंडे के शानदार प्रदर्शन के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से हराया है. सनराइजर्स हैदराबाद 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ अंकतालिका में नौवें पायदान पर है. दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंकों के साथ अंकतालिका में आठवें स्थान पर है.
रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल ने पिछले मुकाबले में कोलकाता के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है. इस मैच में कोलकाता अपनी पिछली गलतियों से सबक लेते हुए वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी दोनों टीमों के बीच पिछले 3 सालों में 8 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें कोलकाता 5 मैच जीतने में कामयाब रही है.
मैच से पहले देखें ये दिलचस्प फैक्ट्स
राहुल त्रिपाठी बनाम सुनील नारायण: टी20 क्रिकेट में राहुल त्रिपाठी ने सुनील नारायण की 48 गेंदों का सामना किया है और इस दौरान उन्होंने 147.91 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 71 रन जड़े हैं. इस दौरान सुनील नारायण एक बार भी राहुल त्रिपाठी को आउट नहीं किया हैं.
आंद्रे रसेल बनाम भुवनेश्वर कुमार: टी20 क्रिकेट में आंद्रे रसेल ने भुवनेश्वर कुमार की 34 गेंद पर 211.76 के स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए हैं. आंद्रे रसेल इस दौरान दो बार भुवनेश्वर कुमार का शिकार हुए हैं.
भुवनेश्वर कुमार बनाम जेसन रॉय: जेसन रॉय के लिए भुवनेश्वर कुमार हमेशा से बड़ी चुनौती रहे हैं. टी20 क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार की 70 गेंदों पर जेसन रॉय महज 64 रन बना पाए हैं. इस दौरान भुवनेश्वर कुमार ने जेसन रॉय को तीन बार पवेलियन भेजा है.
मंयक अग्रवाल/राहुल त्रिपाठी बनाम आंद्रे रसेल: टी20 क्रिकेट में मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी आंद्रे रसेल के आगे अधिक समय टिक नहीं पाते हैं. आंद्रे रसेल ने इन दोनों बल्लेबाजों के सामने महज 43 गेंदें डाली हैं और कुल 6 बार इन दोनों को आउट किया है.
एडन मारक्रम बनाम लेग स्पिन: इस सीजन में कोकलता नाइट राइडर्स के लिए युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने ही गेंदबाजी में कुछ हद तक सफलता दर्ज की है. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मारक्रम का आईपीएल में लेग स्पिनर्स के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. लेग स्पिनर्स के खिलाफ एडन मारक्रम का बल्लेबाजी औसत 46.50 और स्ट्राइक रेट 145+ रहा है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक.
कोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा.