मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में आज यानी 4 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच घमासान होगा. दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल की आखिरी तीन टीमों में शामिल हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स जहां इस सीजन में अब तक 6 मैच गंवा चुकी है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को भी 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का ये मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलू मैदान है और इस सीजन में अब तक 4 मैचों की मेजबानी कर चुका है. SRH vs KKR, IPL 2023 Match 47 Stats And Record Preview: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को काफी रास आती है. हालांकि, इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. ऐसे में तेज गेंदबाज अपनी गति में मिश्रण करते हुए दिख सकते हैं, ताकि बल्लेबाज को रन बनाने से रोका जा सके. इस सीजन में अब तक यहां पर खेले गए 4 मैचों में सिर्फ 1 बार 200 से अधिक का स्कोर बना है.
हेड टू हेड आंकड़ें
आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स अब तक कुल 24 बार एक दूसरे से टकराए हैं. दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स का दबदबा रहा है. कोलकाता ने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मुकाबले जीते हैं.
हैदराबाद में टॉस की भूमिका भी अहम हो सकती है. दरअसल, इस मैदान पर इस सीजन हुए चार मुकाबलों में से तीन मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए अगर टीम 150+ पहुंच जाती है तो उसके जीतने की संभावना अधिक रहेंगी.
अब तक इतने आईपीएल मैचों की मेजबानी कर चुका है ये मैदान
इस मैदान पर आईपीएल के 68 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से 30 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 मैच अपने नाम किए हैं. इस पिच पर हाईएस्ट स्कोर (231/5) का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम दर्ज है, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाया था. यहां न्यूनतम स्कोर (80) है, जो दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक.
कोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा.