मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का 47वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में यहां पर 200+ का स्कोर भी बना है और 144 का स्कोर डिफेंड भी हुआ है. ऐसे में आज के मुकाबले में पिच के मिजाज मे अनिश्चितताएं तो रहेंगी लेकिन इस पिच से काफी हद तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकता हैं.
दरअसल, हैदराबाद में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है. ऐसे में पिच ज्यादातर समय तक ढकी हुई रही है. जिसकी वजह से पिच पर नमी मौजूद है. तेज गेंदबाज इस नमी का अच्छा फायदा उठा सकते हैं. वैसे, इस पिच पर हमेशा से तेज गेंदबाजों को ठीक-ठाक मदद मिलती रही है. इस सीजन तो यहां स्पिनर्स भी काफी कोहराम मचा चुके हैं. स्पिन गेंदबाजों ने यहां तेज गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा कसी हुई गेंदबाजी की है. IPL Points Table 2023: लीग के 46वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर अंक तालिका में छठवें पायदान पर पहुंची मुंबई इंडियंस, यहां देखें अंक तालिका का हाल
आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स अब तक कुल 24 बार एक दूसरे से टकराए हैं. दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स का दबदबा रहा है. कोलकाता ने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मुकाबले जीते हैं.
कब और कहां देखें मैच
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 पर शुरू होगा. हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों टीमें टकराएंगी. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक.
कोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा.