IPL Points Table 2023: गुजरात के हाथों हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ की दौर से बाहर, प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी मुंबई इंडियंस, यहां देखें आखिरी लीग मैच के बाद कैसी दिखती है अंक तालिका
आईपीएल 2023 (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वां सीजन अपने अंतिम मोड़ पर पहुंच गया हैं. गुरुवार को लीग का 70वां मुकाबला में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला गया. 10 टीमों के साथ आईपीएल का यह दूसरा सीजन हैं. पिछले साल दो नई टीमों के लीग के साथ जुड़ने के बाद इसका रोमांच और बढ़ गया है. ऐसे में अपने पुराने होम और अवे वाले फॉर्मेट के साथ आईपीएल की तीन साल बाद वापसी हुई है.

सभी टीमें अपने घर पर पूरी ताकत के साथ विरोधी टीमों को चुनौती देती दिखाई देंगी. कौन सी चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचने में सफल होंगी ये बात अंक तालिका में टॉप फोर टीमों के प्लाइंट्स और नेट रन रेट से तय होगी. IPL 2023, Orange And Purple Cap: जानें ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन है सबसे आगे, यहां देखें पूरी लिस्ट

 

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 70वां मुकाबला रविवार को शुभमन गिल के शतक और विजय शंकर के अर्धशतक के बदौलत गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से धोया है, इसके साथ ही मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है. वही पहली पारी में विराट कोहली (101) के शतक और फाफ (28) के आतिशी पारी के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 198 रन का टारगेट दिया था.

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पांच विकेट खोकर 197 रन बनाए है. 198 रन की टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट खोकर 5 बॉल रहते जीत हासिल कर ली है. वही बैंगलोर के लिए विजयकुमार वैशाक 1, हर्षल पटेल 1, मोहम्मद सिराज 2 विकेट मिला है..

पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

आईपीएल टीम मैच जीते हारे टाई अंक N.R.R
 गुजरात टाइटंस (GT) (Q) 14 10 04 00 20 +0.809
 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)(Q) 14 08 05 01 17 +0.652
 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)(Q) 14 08 05 01 17 +0.284
 मुंबई इंडियंस (MI) (Q) 14 08 06 00 16 -0.044
 राजस्थान रॉयल्स (RR)(E) 14 07 07 00 14 +0.148
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) (E) 14 07 06 00 14 -0.135
 कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) (E) 13 06 07 00 12 -0.239
 पंजाब किंग्स (PBKS)(E) 14 06 08 00 12 -0.304
 दिल्ली कैपिटल्स (DC)(E) 14 05 09 00 10 -0.808
 सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH)(E) 14 04 10 00 08 -0.590

सभी टीमें खेलेंगी लीग दौर में 14-14 मैच

बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन को पिछले सीजन की तरह ही टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. सभी टीमें 7 होम और 7 अवे मैच की तर्ज पर कुल 14-14 मैच खेलेंगी. अपने ग्रुप की टीमों के साथ टीमें 8 मैच और दूसरे ग्रुप के साथ 6 मैच खेलेंगी.

 ग्रुप ए ग्रुप बी
 मुंबई इंडियन्स चेन्नई सुपर किंग्स
 कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद
 राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
 दिल्ली कैपिटल्स पंजाब किंग्स
 लखनऊ सुपर जायंट्स गुजरात टाइटन्स

ग्रुप ए में मुंबई इंडियन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को जगह मिली है. वहीं ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात जायंट्स को जगह दी गई है. सभी टीमें अपने अपने ग्रुप की टीमों के साथ दो-दो मुकाबले खेलेंगी. वहीं दूसरे ग्रुप में अपने सामने की टीमों के साथ दो बार और अन्य टीमों के साथ एक-एक बार मुकाबला करेगी.