IPL 2023, Orange and Purple Cap Updates: जानें ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन है सबसे आगे, यहां देखें पूरी लिस्ट
ऑरेंज और पर्पल कैप (File Photo)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया हैं. इस सीजन में अब महज एक ही मुकाबला बचा हैं. आईपीएल के इस सीजन का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi) में खेला गया. क्वालिफायर 2 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं.

28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 233 रन बनाए. गुजरात टाइटंस की तरफ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा शानदार 129 रनों की पारी खेली. GT vs MI, IPL 2023 Qualifier 2: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराया, शुभमन गिल और मोहित शर्मा ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस की ओर से पीयूष चावला और आकाश मधवाल ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 18.2 ओवर में महज 171 रन बनाकर सिमट गई. मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए. गुजरात टाइटंस की ओर से मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए.

इस लीग में प्रदर्शन के हिसाब से कई अवॉर्ड भी दिए हैं लेकिन ऑरेंज और पर्पल कैप के विजेताओं के बारे में सबसे ज्यादा फैंस जानना चाहते हैं. पहले मुकाबले के साथ ही इन दोनों कैप के लिए रेस शुरू हो चुकी है. चलिए जानते हैं कौन किस रेस में सबसे आगे है.

ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे बल्लेबाजों की लिस्ट

 Batsman Country Matches Runs
 Shubman Gill (GT) India 16 851
 Faf du Plessis (RCB) South Africa 14 730
 Virat Kohli (RCB) India 14 639
 Yashasvi Jaiswal (RR) India 14 625
 Devnon Conway (CSK) New Zealand 15 620
 Suryakumar Yadav (MI) India 16 605
 Ruturaj Gaikwad (CSK) India 15 564
 David Warner (DC) Australia 14 516
 Rinku Singh (KKR) India 14 474
 Ishan Kishan (MI) India 15 454

पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे गेंदबाजों की लिस्ट

 Bowler Country Matches Wickets
 Mohammed Shami (GT) India 16 28
 Rashid Khan (GT) Afghanistan 16 27
 Mohit Sharma (GT) India 13 24
 Piyush Chawla (MI) India 16 22
 Yuzvendra Chahal (RR) India 14 21
 Tushar Deshpande (CSK) India 15 21
 Varun Chakravarthy (KKR) India 14 20
 Ravindra Jadeja (CSK) India 15 19
Mohammed Siraj (RCB) India 14 19
 Matheesha Pathirana (CSK) Sri Lanka 11 17

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के फाइनल के बाद इस रेस में जो भी खिलाड़ी आगे रहेंगे उन्हें पर्पल और ऑरेंज कैप विजेता का एलान किया जाएगा और अवॉर्ड दिया जाएगा. अभी तक ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर सबसे ज्यादा 3 बार ऑरेंज कैप हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.