Southern Super Stars vs Konark Suryas Odisha, LLC 2024 Final Match Scorecard: साउदर्न सुपर स्टार्स ने कोणार्क सूर्यास ओडिशा को दिया 165 रनों का लक्ष्य, हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा ने मचाया कोहराम; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कोणार्क सूर्यास ओडिशा के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउदर्न सुपर स्टार्स के टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज एक रन पर टीम को श्रीवत्स गोस्वामी के रूप में पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद मार्टिन गुप्टिल और हैमिल्टन मसाकाद्जा ने मिलकर पारी को संभाला और 76 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई.
Southern Super Stars vs Konark Suryas Odisha, Legends League Cricket (LCC) 2024 Final Match Scorecard: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LCC) 2024 का फाइनल मुकाबला आज यानी 16 अक्टूबर को साउदर्न सुपर स्टार्स बनाम कोणार्क सूर्यास ओडिशा के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला श्रीनगर (Sri Nagar) के बक्शी क्रिकेट स्टेडियम (Bakshi Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. साउदर्न सुपर स्टार्स (Southern Super Stars) की अगुवाई केदार जाधव (Kedar Jadhav) के कंधों पर हैं. जबकि, कोणार्क सूर्यास ओडिशा (Konark Suryas Odisha) की कमान इरफान पठान (Irfan Pathan) संभाल रहे हैं. Southern Super Stars vs Konark Suryas Odisha, LLC 2024 Final Live Streaming: साउदर्न सुपर स्टार्स बनाम कोणार्क सूर्यास ओडिशा के बीच खेला जाएगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल मुकाबला, यहां जानें कब, कहां औ कैसे देखें लाइव प्रसारण
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कोणार्क सूर्यास ओडिशा के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउदर्न सुपर स्टार्स के टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज एक रन पर टीम को श्रीवत्स गोस्वामी के रूप में पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद मार्टिन गुप्टिल और हैमिल्टन मसाकाद्जा ने मिलकर पारी को संभाला और 76 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
साउदर्न सुपर स्टार्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 164 रन बनाए. साउदर्न सुपर स्टार्स की तरफ से हैमिल्टन मसाकाद्जा ने सबसे ज्यादा 83 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 58 गेंदों पर आठ चौके और पांच छक्के जड़ें. हैमिल्टन मसाकाद्जा के अलावा पवन नेगी ने 33 रन बनाए.
कोणार्क सूर्यास ओडिशा की टीम को ने श्रीवत्स गोस्वामी के रूप में पहली कामयाबी दिलाई. कोणार्क सूर्यास ओडिशा की ओर से दिलशान मुनावीरा ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. दिलशान मुनावीरा के अलावा कप्तान इरफ़ान पठान और दिवेश पठानिया ने एक-एक विकेट चटकाए. कोणार्क सूर्यास ओडिशा की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 165 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट के टाइटल पर अपना कब्जा जमाना चाहेंगी.