South Africa vs India, 1st T20I Match Live Streaming: दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Image: ICC and BCCI)

South Africa National Cricket Team vs Indian National Cricket Team, 1st T20I Live Streaming: साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर से खेला जाना है. दोनों टीमों की बीच पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका की टीम बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज हराने के बाद इस सीरीज में उतरेगी. साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम के कंधों पर होगी. इसके अलावा रीज़ा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन सहित कई अनुभवी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.

दूसरी ओर, भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश का अपने घर में 3-0 से सूपड़ा साफ किया था. ऐसे में टीम इंडिया की नजरें टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को उसी के घर में कड़ी चुनौती देने पर होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. इसके अलावा अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह सहित कई युवा खिलाड़ी नजर आएंगे. दोनों टीमों के बीच रोमांचक टी20 सीरीज देखने को मिल सकती है. यह भी पढें: South Africa vs India, 1st T20I Durban Stats: डरबन में कुछ ऐसा रहा हैं दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया का प्रदर्शन, यहां देखें किंग्समीड में दोनों टीमों के आंकड़ें

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी20 मैच कब से खेला जाएगा?

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी20 मैच 8 नवंबर शुक्रवार को भारतीय समयानुसार शाम 8:30 बजे से डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी20 मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 के चैनलों पर उपलब्ध होगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा आगामी सीरीज के पल-पल की जानकारी आप लेटेस्टली की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20I टीमें

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, अवेश खान, यश दयाल.

दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरा और चौथा टी20ई), ट्रिस्टन स्टब्स.