South Africa vs Afghanistan, ICC Cricket World Cup 2019 Weather and Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच के पहले देखें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज और पिच का हाल

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 21वें मैच में आज कार्डिफ (Cardiff) के सोफिया गार्डन (Sofia Garden) मैदान में दक्षिण अफ्रीका (South Africa ) का सामना पॉइंट्स टेबल में सबसे निचे चल रही अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ है.

गुलबदीन नैब और क्विंटन डी कॉक (Photo Credits: Getty Images)

SA vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 21वें मैच में आज कार्डिफ (Cardiff) के सोफिया गार्डन (Sofia Garden) मैदान में दक्षिण अफ्रीका (South Africa ) का सामना पॉइंट्स टेबल में सबसे निचे चल रही अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ है. दोनों ही टीमों ने अब तक वर्ल्ड कप 2019 के इस टूर्नामेंट में जीत का स्वाद नहीं चखा है. ऐसे में आज के मैच में दोनों टीमें जीत का खाता खोलना चाहेंगी. अगर कार्डिफ के सोफिया गार्डन मैदान पर नजर डाले तो वहां का मौसम और विकेट का मिजाज कुछ तरह से हो सकता है-

कैसा रहेगा मौसम का हाल:

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के बीच मैच के दौरान बारिश हो सकती है, मौसम में नमी और ठंड भी है. बता दें कि शुक्रवार यानि 14 जून को यहां बारिश भी हुई थी.

पिच का कैसा रहेगा का हाल:

बता दें कि कार्डिफ का सोफिया गार्डन मैदान में सपाट हो सकती है जो बल्लेबाजों के लिए उपयुक्त होती है. ऐसे में एक हाई स्कोरिंग मैच देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Live Cricket Streaming of South Africa vs Afghanistan ICC World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के मैच को आप HOTSTAR और STAR SPORTS पर देख सकते हैं लाइव

संभावित टीमें इस प्रकार है-

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस.

अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद.

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan Beat Zimbabwe, 2nd ODI Match Scorecard: दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 233 रनों से दी करारी शिकस्त, सीरीज में बनाई 1- 0 की बढ़त; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd ODI Match Scorecard: दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दिया 287 रनों का विशाल लक्ष्य, सेदिकुल्लाह अटल ने खेली ताबड़तोड़ शतकीय पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

SA vs PAK, 2nd ODI Match 2024 Match Winner Prediction: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

SA vs PAK, 2nd ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: पाकिस्तान को हराकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\