रमेश पोवार के समर्थन में आई स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर, कोच बनाए रखने की अपील की
भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी मिताली राज और महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए दिए गए विज्ञापन के कुछ दिनों बाद टीम की दो वरिष्ठ खिलाड़ियों स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बोर्ड से रमेश पोवार को मुख्य कोच पद पर बरकरार रखने की अपील की है. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, मंधाना और हरमनप्रीत ने बोर्ड से यह अपील की है.

स्मृति और हरमनप्रीत ने बोर्ड को अलग-अलग ई-मेल भेजकर बोर्ड से अपील करते हुए कहा कि 2020 टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए पोवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद पर बने रहना चाहिए और उनके हटाए जाने से भारतीय टीम का विकास प्रभावित होगा.

यह भी पढ़े: भारतीय टीम की सबसे अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज से जुड़ी कुछ रोचक बातें

बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज ने महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिलने के बाद कोच पोवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. पूर्व कप्तान ने कहा था कि कोच रमेश पोवार और प्रशासकों की समिति (सीओए) की अध्यक्ष डायना इडुल्जी का उन्हें टीम से बाहर रखने में बड़ा हाथ है. पोवार को लेकर उन्होंने कई कहानियां बताईं. उन्होंने लिखा, "यह चिंताजनक और बेइज्जती करने वाला है क्योंकि कोच मुझे बर्बाद और बेइज्जत करना चाहते थे."

मिताली ने पोवार पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने मिताली को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में एक तरह से नजरबंद कर दिया था और ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं जाने दिया था. इस दौरान पर वह बुखार से जूझ रही थीं.