B'Day Spcl: भारतीय टीम की सबसे अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज से जुड़ी कुछ रोचक बातें
मिताली राज: (Photo Credit: ANI)

भारतीय महिला टीम की पूर्व दिग्गज कप्तान एवं वर्तमान में टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ मिताली राज (Mithali Raj) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. पूर्व कप्तान मिताली राज को महिला क्रिकेट टीम का 'सचिन तेंदुलकर' भी कहा जाता है. मिताली राज ने महज 17 साल की उम्र में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया था. मिताली ने अपना पहला वनडे मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला वहीं टेस्ट मैच का आगाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ के खिलाफ किया था.

मिताली राज ने अभी तक भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 10 टेस्ट मैचों में 663 रन बनाये हैं. जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है. टेस्ट मैच में उनका हाई स्कोर 214 रन है. वहीं वनडे में 197 मैच खेलते हुए इस दिग्गज बल्लेबाज ने 6550 रन अपने नाम दर्ज किए हैं. जिसमें 7 शतक और 51 अर्धशतक शामिल है. वनडे में मिताली राज का हाई स्कोर नाबाद रहते हुए 125 रन है. T20 मैच की बात करें तो मिताली राज ने 85 मैच खेलते हुए 2283 रन अपने नाम दर्ज किये हैं. T20 में मिताली का हाई स्कोर 78 रन है.

भारतीय महिला क्रिकेट में मिताली का योगदान अहम है. उन्होंने साल 2005 में पहली बार भारत को विश्वकप के फाइनल में पहुंचाया था. जहां फाइनल में उनका मुकाबला मजबूत ऑस्ट्रेलिया टीम से हुआ था. उनकी टीम विजेता बनने से चूक गई. मिताली की कप्तानी में ही भारत ने एशिया कप के दौरान बिना एक भी मैच गंवाए खिताब अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें- कोच रमेश पोवार का पलटवार, मिताली राज पर लगाया ये बड़ा आरोप

वर्तमान में हुए T20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज में इस महिला खिलाड़ी ने अपना जबरदस्त खेल दिखाया था. मिताली राज ने T20 वर्ल्ड कप के दौरान 2 अर्धशतक जड़े थे. ज्ञात हो कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड की महिला खिलाड़ियों के हाथों बुरी तरह से हार गई थी. इस मैच में आपसी विवाद के चक्कर में महिला टीम के कोच रमेश पोवार और भारतीय टीम की अगुवाई कर रही हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)  ने इस दिग्गज बल्लेबाज को आराम दिया था. जिसके बाद देश में कोच रमेश पोवार और कप्तान हरमनप्रीत कौर की बहुत ही आलोचना हुई थी.