Shubman Gill Reccord: टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल बना सकते हैं ये अनोखा कीर्तिमान, यहां देखें सलामी बल्लेबाज के आंकड़े

इस सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आ सकते हैं. शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 1,000 रन भी पूरे कर सकते हैं.

शुभमन गिल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) आगामी 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) की शुरुआत करने जा रही है. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद है. इस सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने अपना अभ्यास भी शुरू कर दिया है. आगामी दौरे पर टीम इंडिया कुल 10 मैच खेलेगी. जिसमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series), 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) खेली जाएगी.

इस सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आ सकते हैं. शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 1,000 रन भी पूरे कर सकते हैं. IND vs WI Test Series 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में ये बल्लेबाज कर सकता हैं तीन नंबर पर बल्लेबाजी, रोहित शर्मा ने ली राहत की सांस

ऐसा हैं शुभमन का टेस्ट करियर

बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अपना पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. अब तक शुभमन गिल ने 16 टेस्ट मैच खेले हैं और 32.89 की औसत से 921 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक भी निकलें हैं. शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 108 चौके और 13 छक्के भी जड़ चुके हैं. शुभमन गिल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 128 रन है. अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल 79 रन बना लेते हैं तो उनके 1,000 टेस्ट रन पूरे हो जाएंगे.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. शुभमन गिल ने अब तक ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ ही टेस्ट मैच खेले हैं. शुभमन गिल का सबसे शानदार रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 11 पारियों में 44.40 की औसत से 444 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा है.

वहीं, शुभमन गिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे सीजन में 7 टेस्ट खेले थे. इस दौरान शुभमन गिल ने 36.61 की औसत से 476 रन बटोरे थे. शुभमन गिल का हाईएस्ट स्कोर 128 का हैं. डब्लूटीसी के दूसरे सीजन में शुभमन गिल ने 2 शतक और 1 अर्धशतक जमाए हैं. शुभमन गिल ने 59.27 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 50 चौकों के साथ 8 शानदार छक्के भी लगाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल बड़ी पारी नहीं खेल सकें. शुभमन गिल ने 13 और 18 के स्कोर ही बना पाए थे.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान 23 जून को चयनकर्ताओं ने कर दिया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में हार के बाद टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से हो जाएगी. इसके बाद दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के साथ ही दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अपने-अपने अभियान की शुरुआत कर लेगी.

Share Now

संबंधित खबरें

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Full Highlights: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंदा, रेणुका ठाकुर सिंह ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

NZ W vs AUS W, 3rd ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना के बाद रेणुका ठाकुर सिंह ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

NZ W vs AUS W, 3rd ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\