IND vs ZIM T20I Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के बीच रविवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया. पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से कब्जा कर लिया हैं. IND vs ZIM First Over Record: पहली ही गेंद पर 13 रन बनाकर टीम इंडिया ने रचा नया इतिहास, ध्वस्त किया पाकिस्तान का ये खास रिकॉर्ड
इस सीरीज में पूरी सीरीज में यंग टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम इंडिया को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने लाजवाब वापसी की और लगातार 4 मुकाबले जीत लिए. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के कंधों पर थी, जो पहली बार किसी सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे थे. बतौर कप्तान अपने पहले ही सीरीज में शुभमन गिल ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. शुभमन गिल ने रोहित शर्मा का 7 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं.
शुभमन गिल ने तोड़ा रोहित शर्मा का पीछे छोड़ा
बता दें कि शुभमन गिल ने पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में कुल 170 रन बनाए. इसके साथ ही बतौर भारतीय कप्तान किसी भी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. शुभमन गिल ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. रोहित शर्मा के साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 162 रन बनाए थे. लेकिन अब शुभमन गिल इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिए हैं.
टॉप पर हैं विराट कोहली
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप और दूसरे नंबर पर भी हैं. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 231 रन बनाए थे. वहीं, साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी विराट कोहली ने कुल 183 रन बटोरे थे. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था. इस टूर्नामेंट के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं.