Shubman Gill Milestone: आईपीएल 2025 में शुभमन गिल ने रचा इतिहास, कप्तान के रूप में बना विराट कोहली के इस खास क्लब में हुए शामिल
शुभमन गिल (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

Shubman Gill Milestone: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के नाम एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है, और इस बार इसके नायक हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में 38 रनों की सधी हुई पारी खेलकर गिल ने एक खास उपलब्धि हासिल की है. अब वह एक सत्र में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस सीजन में गिल के बल्ले से कुल 649 रन निकले हैं, जिससे उन्होंने डेविड वॉर्नर के 2017 में बनाए गए 641 रनों को पीछे छोड़ दिया है. उनसे ऊपर अब केवल विराट कोहली (973 रन, 2016), डेविड वॉर्नर (848 रन, 2016), केन विलियमसन (735 रन, 2018) और केएल राहुल (670 रन, 2020) हैं. यह उपलब्धि खास इसलिए भी है क्योंकि यह गिल का बतौर कप्तान पहला पूर्ण आईपीएल सत्र है, जो उन्होंने हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में चले जाने के बाद संभाला. पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस TATA IPL 2025 मैच से पहले जानें कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस की प्लेऑफ में जगह अभी निश्चित नहीं हुई है, लेकिन इस पूरे अभियान में शुभमन गिल ने टीम के लिए स्थिरता और उम्मीद की डोर थामी रखी. 25 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने मैदान पर संयम और आक्रामकता का ऐसा मेल दिखाया कि वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारे के रूप में और भी निखरकर सामने आए हैं. पॉवरप्ले में आक्रामक शुरुआत हो या फिर पारी को गहराई तक ले जाना, गिल ने हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है.

शुभमन की बल्लेबाजी में जहां एक तरफ क्लास और तकनीक की झलक दिखती है, वहीं दूसरी तरफ कप्तान बनने के बाद उनमें जो परिपक्वता आई है, वह उनकी सोच और धैर्य को दर्शाती है. उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में भी टीम का नेतृत्व मजबूती से किया और कई बार अकेले दम पर गुजरात की उम्मीदों को जिंदा रखा. आईपीएल हमेशा से विस्फोटक और रंगीन क्रिकेट का मंच रहा है, लेकिन शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों ने यह साबित किया है कि धैर्य, तकनीक और निरंतरता भी उतनी ही अहम हैं. अगर यही रफ्तार और नेतृत्व क्षमता उन्होंने आगे भी बरकरार रखी, तो भारतीय क्रिकेट को भविष्य में एक मजबूत और भरोसेमंद लीडर जरूर मिलेगा.