Shubman Gill Captaincy Records: टेस्ट कप्तानी डेब्यू पर इन दिग्गजों ने मचाया तांडव, शुभमन गिल बने ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय कप्तान, यहां देखें पूरी लिस्ट
शुभमन गिल (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मुकाबला 20 जून(शनिवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले ग्राउंड्स(Headingley Grounds) में खेला जा रहा हैं. पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 471 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान शुभमन गिल ने नेतृत्वकारी पारी खेलते हुए 227 गेंदों में 147 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने पंत के साथ मिलकर 209 रनों की साझेदारी कर भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया. पंत ने भी आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए 178 गेंदों में 134 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे.  यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर का एक और शानदार शतक लगाया. उन्होंने 158 गेंदों पर 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 101 रन बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने किया खास कारनामा, टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच पूरे करने वाले बने भारत के तीसरे विकेटकीपर

पहले टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज़ और कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. गिल ने अपने टेस्ट कप्तानी डेब्यू पर शानदार 147 रनों की पारी खेली और एक खास सूची में शामिल हो गए. वह टेस्ट कप्तानी की पहली पारी में शतक जड़ने वाले भारत के सिर्फ पांचवें कप्तान बन गए हैं. इस सूची में अब उनका नाम कुछ महान दिग्गजों के साथ जुड़ गया है. शुभमन गिल ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद 125 रन बनाए थे और दूसरे दिन उन्होंने 22 रन और जोड़ते हुए 147 रनों पर आउट हुए. उनकी इस शानदार पारी ने भारत की पहली पारी को मज़बूत शुरुआत दी. गिल के अलावा ऋषभ पंत (134) और यशस्वी जायसवाल (101) ने भी पहली पारी में शतक जड़कर टीम को 471 रन तक पहुंचाया.

क्रम खिलाड़ी का नाम स्कोर विरोधी टीम स्थान वर्ष नतीजा
1️⃣ विजय हजारे 164* (नाबाद) इंग्लैंड दिल्ली 1951 ड्रॉ
2️⃣ शुभमन गिल 147 इंग्लैंड लीड्स 2025 चल रहा मैच
3️⃣ सुनील गावस्कर 116 न्यूज़ीलैंड ऑकलैंड 1976 भारत जीता
4️⃣ विराट कोहली 115 ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 2014 भारत हारा
5️⃣ दिलिप वेंगसरकर 102 वेस्टइंडीज दिल्ली 1987 भारत हारा

विजय हजारे: इस विशेष सूची में सबसे ऊपर हैं विजय हजारे, जिन्होंने 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में कप्तानी डेब्यू पर नाबाद 164 रन बनाए थे. वह स्कोर अब भी किसी भारतीय कप्तान द्वारा कप्तानी डेब्यू पर बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. गिल की 147 रनों की पारी ने उन्हें इस सूची में दूसरा स्थान दिला दिया है.

सुनील गावस्कर: तीसरे स्थान पर हैं सुनील गावस्कर, जिन्होंने 1976 में ऑकलैंड टेस्ट में कप्तानी डेब्यू पर 116 रन बनाए थे और भारत को 8 विकेट से जीत दिलाई थी.

विराट कोहली: विराट ने 2014-15 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में कप्तानी डेब्यू करते हुए एडिलेड में 115 रन बनाए थे। उन्होंने उस सीरीज़ में चार टेस्ट में चार शतक जड़े थे.

दिलिप वेंगसरकर: वेंगसरकर ने 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी करते हुए दूसरी पारी में 102 रन बनाए थे, हालांकि भारत वह मैच 5 विकेट से हार गया था.

शुभमन गिल की यह पारी न केवल उनके नेतृत्व कौशल का परिचय देती है, बल्कि उनके शांत स्वभाव और बल्लेबाज़ी की परिपक्वता को भी दर्शाती है. भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए यह संकेत है कि टीम की कमान सुरक्षित हाथों में है. कप्तानी डेब्यू पर इस तरह का प्रदर्शन करना किसी भी खिलाड़ी के लिए गौरव की बात होती है.