Rishabh Pant Milestone: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने किया खास कारनामा, टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच पूरे करने वाले बने भारत के तीसरे विकेटकीपर
ऋषभ पंत (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मुकाबला 20 जून(शनिवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले ग्राउंड्स(Headingley Grounds) में खेला जा रहा हैं. पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन (22 जून 2025) टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 कैच पूरे कर लिए और इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह भारत के सिर्फ तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं. तीसरे दिन जब प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के शतकवीर बल्लेबाज़ ओली पोप को आउट किया, तो ऋषभ पंत ने उनकी गेंद पर कैच पकड़कर अपना 150वां टेस्ट कैच पूरा किया. यह पल सिर्फ इंग्लैंड की पारी के लिए नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए भी खास बन गया. पहले टेस्ट में शतक जड़ ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ चौथी टेस्ट सेंचुरी लगाकर अपने नाम किया ये खास विश्व रिकॉर्ड

धोनी और किरमानी के क्लब में शामिल हुए पंत

इस उपलब्धि के साथ ऋषभ पंत अब भारत के उन चुनिंदा विकेटकीपरों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 150 या उससे अधिक कैच पकड़े हैं. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ दो दिग्गजों ने किया था, महेंद्र सिंह धोनी और सैयद किरमानी.

भारतीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर:

  • एमएस धोनी – 256 कैच
  • सैयद किरमानी – 160 कैच
  • ऋषभ पंत – 150* कैच (अब तक)
  • किरण मोरे – 110 कैच
  • नयन मोंगिया – 99 कैचऋषभ पंत ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था और शुरुआत से ही उन्होंने विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी तेज़ प्रतिक्रिया क्षमता, स्टंप्स के पीछे फुर्ती और कैचिंग तकनीक ने उन्हें आधुनिक टेस्ट क्रिकेट में एक भरोसेमंद विकेटकीपर बनाया है. गौरतलब है कि पंत पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन चुके हैं और अब उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. ऋषभ पंत अभी सिर्फ 27 वर्ष के हैं और अगर वे इसी तरह खेलते रहे, तो वह सैयद किरमानी के 160 कैच और शायद एमएस धोनी के 256 कैच के रिकॉर्ड को भी चुनौती दे सकते हैं.