
India National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा ने अपने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाते हुए इस बात की जानकारी दी है. इससे पहले रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को अपनी ही सरजमीं पर न्यूजीलैंड के हाथों पहली बार 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद अब नया कप्तान बनाना जरूरी हो गया है. यह भी पढ़ें: IPL 2025 Playoff Team: 17 मई से दोबारा शुरू होंगे आईपीएल के महा मुकाबले, यहां जानें प्लेऑफ के लिए कौन सी 4 टीमें दावेदार? कौन होगा IPL से बाहर
बीसीसीआई इस वक्त भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज की तैयारी में जुटी है. इस बीच चर्चा में दो नाम सबसे ज्यादा चल रहे हैं. इसमें शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम शामिल है. इससे पहले कि बीसीसीआई नए कप्तान का ऐलान करे, चलिए देखते हैं कि अब तक शुभमन गिल का कप्तानी का रिकॉर्ड कैसा रहा है.
टी20 इंटरनेशनल में कुछ ऐसा रहा हैं बतौर कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अब तक टीम इंडिया की अगुवाई टेस्ट और वनडे में तो नहीं की है, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में कर चुके हैं. साल 2024 में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था, तब कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई थी. इस सीरीज के पांच मैचों में से टीम इंडिया ने चार में जीत दर्ज की थी और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा था. बतौर कप्तान शुभमन गिल पहला ही मैच हार गए थे, लेकिन इसके बाद लगातार चार मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की.
आईपीएल में गुजरात टाइटंस की अगुवाई कर रहें हैं शुभमन गिल
आईपीएल की बात करें तो शुभमन गिल अभी तक 23 मैचों में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने अब तक 13 मैच अपने नाम किए हैं, वहीं 10 में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है. इस बार के आईपीएल में भी शुभमन गिल गुजरात के कप्तान हैं. गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में तो करीब करीब पहुंच ही गई है. इस बार गुजरात टाइटंस की टीम जिस तरह का खेल दिखा रही है, उससे गुजरात को चैंपियन का भी प्रबल दावेदार माना रहा है.
शुभमन गिल को मिली कमान तो आसान नहीं होगी चुनौती
हालांकि शुभमन गिल की असली परीक्षा तो अब शुरू होगी, अगर बीसीसीआई शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपता है. अभी तक माना रहा है कि रोहित शर्मा की जगह बतौर कप्तानी दो नाम चल रहे हैं. कप्तानी की रेस में शुभमन गिल और ऋषभ पंत सबसे आगे हैं. शुभमन गिल ने साल 2020 में ही टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था, अब करीब पांच साल बाद ही मौका आ गया है कि वे कप्तानी के दावेदार भी बन गए हैं. अगर शुभमन गिल टीम के कप्तान बनते हैं तो उनके लिए इंग्लैंड सीरीज आसान नहीं होगी.