Shreyas Iyer Injury: कप्तान श्रेयस अय्यर ने बढ़ाई कोलकाता नाइट राइडर्स की परेशानियां, आईपीएल 2023 से हो सकते हैं बाहर

IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बुरी खबर सामने आ रहीं है. दरअसल, केकेआर टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं.

श्रेयस अय्यर ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. आईपीएल शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को तगड़ा झटका लगा है. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं. इस समय श्रेयस अय्यर चोट से जूझ रहे हैं. वहीं, अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने के लिए भी मैदान पर नहीं आए. जिसके बाद से श्रेयस अय्यर की चोट पर लगातार कयास लग रहे थे, लेकिन अब कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बुरी खबर है.

टीम इंडिया का दिग्गज युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बहुत बड़ा झटका होगा. वहीं, अहमदाबाद टेस्ट के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की चोट पर बड़ा अपडेट दिया. रोहित शर्मा ने कहा कि श्रेयस अय्यर इस समय लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं. भारतीय कप्तान के मुताबिक, श्रेयस अय्यर को फिट होने में समय लगेगा. IND vs AUS Test Series: चौथे टेस्ट में विराट कोहली ने अपने नाम दर्ज किया ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

बता दें कि आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. आईपीएल शुरू होने में लगभग 2 सप्ताह का और समय बाकी है. ऐसे में आईपीएल तक श्रेयस अय्यर के फिट होनेके आसार कम नजर आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. अब रोहित शर्मा के बयान ने इस बात की आशंका और बढ़ा दी है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हुए श्रेयस अय्यर

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा. श्रेयस अय्यर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होना करीब तय माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में तकरीबन 167 ओवर फील्डिंग करने के बाद श्रेयस अय्यर लोअर बैक इंजरी का शिकार हो गए. जिसके  चलते श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने भी नहीं आ सके.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia Beat Pakistan, 2nd T20I Full Highlights: स्पेंसर जॉनसन के घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने 13 रनों से जीता मुकाबला; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाईलाइट्स

Australia Beat Pakistan, 2nd T20I Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले में स्पेंसर जॉनसन ने की घातक गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 13 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के फैसले का रिकी पोंटिंग ने किया समर्थन

Team India Stats In T20I 2024: इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन, यहां देखें सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी का शानदार आंकड़े

\