इस्लामाबाद, 27 नवंबर: न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए अबतक कोई अच्छी खबर नहीं आई है. जी हां न्यूजीलैंड में कोरोना टेस्ट के दौरान टीम के छह खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. टीम को यहां T20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज शुरू होने से पहले ही एक दो नहीं बल्कि छह खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें से क्रिकेट जगत में हडकंप मचा हुआ है. वहीं पाक टीम के खिलाड़ियों के लापरवाही से न्यूजीलैंड स्वास्थ्य विभाग और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड काफी खफा है. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तानी टीम को कड़ी चेतावनी भी दी है.
वहीं न्यूजीलैंड द्वारा जारी किए गए चेतावनी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को लेकर अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि पाक खिलाड़ी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की गलतियों की वजह से संक्रमित हुए हैं. वहीं उन्होंने न्यूजीलैंड द्वारा दौरा रद्द करने की बात पर कहा है कि, 'न्यूजीलैंड ने यह बीलो द बेल्ट (काफी निचले स्तर) की बात की है. यह कोई क्लब टीम नहीं है, जिस पर आप इतनी सख्त स्टेटमेंट दे रहे हैं. यह पाकिस्तान की नेशनल टीम है.'
यह भी पढ़ें- शोएब अख्तर ने कहा- घास खा लेंगे, लेकिन पाकिस्तानी सेना का बजट बढ़ाएंगे
शोएब अख्तर यही तक नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, 'आपको पाकिस्तान टीम का अहसानमंद होना चाहिए कि वह इन विपरीत हालात में भी आपके यहां क्रिकेट खेलने आई है और आप गैर-जिम्मेदार स्टेटमेंट जारी कर रहे हैं. वहां क्रिकेट शुरू होने से आपको ही फायदा होने वाला है. आप पैसे कमाएंगे हम नहीं.
बता दें कि शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 46 टेस्ट मैच खेलते हुए 82 इनिंग्स में 178 विकेट चटकाए हैं. अख्तर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 12 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है, वहीं 10 बार चार विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में अख्तर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन खर्च कर छह विकेट है.
इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 163 वनडे मैच खेलते हुए 162 इनिंग्स में 247 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट और वनडे के अलावा उन्होंने ग्रीन जर्सी में 15 T20मैच खेलते हुए 15 इनिंग्स में 19 सफलता प्राप्त की है.