ICC Cricket World Cup 2019: शिखर धवन के चोटिल होने पर बोले रॉस टेलर, कहा-भारत के लिए बड़ा नुकसान
रॉस टेलर (Ross Taylor) ने कहा कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का चोटिल होना भारतीय टीम का बड़ा नुकसान है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा के साथ वह अच्छी शुरुआत देते है.
नई दिल्ली. आईसीसी विश्व कप 2019 में टीम इंडिया गुरुवार 13 जून को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने अभी तक खेले अपने तीनों मुकाबले जीते हैं वहीं भारत ने भी अभी तक खेले दोनों मैचों में जीत हासिल की है. भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) दो ही टीमें हैं जिन्होंने अभी तक इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा है. यह मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा. बता दें कि मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर ये आई कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकवीर रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) चोट के कारण टीम से बाहर हो गए.
इस मैच से पहले कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर बड़ा बयान दिया है.रॉस टेलर (Ross Taylor) ने कहा कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का चोटिल होना भारतीय टीम (Team India) का बड़ा नुकसान है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ वह अच्छी शुरुआत देते है. यह भी पढ़े-ICC Cricket World Cup 2019: शिखर धवन को लेकर अच्छी खबर, कोच बोले- वर्ल्ड कप में जल्द कर सकते हैं वापसी
रॉस टेलर (Ross Taylor) ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि शिखर (Shikhar Dhawan) भारत के लिए एक बड़ा नुकसान हैं. वर्तमान टीम आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेल रही है और उसका यहां पर बहुत अच्छा रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और धवन (Shikhar Dhawan) दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ ही एक-दूसरे के बहुत अच्छे से समझते हैं.”