नई दिल्ली. टीम इंडिया गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 का अपना तीसरा मुकाबला खेलेगी. इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मैच खेला था, जिसमें टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) चोटिल हो गए थे. ऐसे में अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की चोट को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने कहा कि धवन (Shikhar Dhawan) 10-12 दिन में ठीक होकर वापसी कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत मैनचेस्टर में होंगे.
उन्होंने आगे कहा, 'हम शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के चोट की निगरानी कर रहे हैं. उन्हें ठीक होने में 10-12 दिन लग सकते हैं, हम उसकी सहायता करेंगे. अगर आवश्यक हुआ तो विजय शंकर को हम विकल्प के तौर पर ले सकते हैं. बैकअप के तौर पर खिलाड़ी को तैयार रखना बेहतर है. ऋषभ पंत मैनचेस्टर में होंगे.' यह भी पढ़े-ICC Cricket World Cup 2019: शिखर धवन टीम इंडिया के साथ बने रहेंगे, बीसीसीआई ने कहा-चोट पर रखी जाएगी निगरानी
Team India batting Coach Sanjay Bangar: We're monitoring Shikhar Dhawan. He may take 10-12 days to recover, we'll assist him. Vijay Shankar is one of the options, if&when required. It's good to have back up. Rishabh Pant will be in Manchester. pic.twitter.com/u4LUGsTGin
— ANI (@ANI) June 12, 2019
बता दें कि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के विकल्प के तौर इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुके हैं. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने अभी किसी भी तरह के बदलाव के लिए इनकार कर दिया है. यही कारण है कि धवन (Shikhar Dhawan) को इंग्लैंड (England) में ही रखने की बात कही गई है, वो बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे.
ज्ञात हो कि अफगानिस्तान (AFG) के खिलाफ 22 जून को होने वाले मैच के बाद फैसला लिया जाएगा कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आगे खेल पाएंगे या नहीं. अगर नहीं खेल पाते हैं तो फिर बैकअप खिलाड़ी उन्हें रिप्लेस करेगा, जिसके लिए आईसीसी (ICC) से अनुमति ली जाएगी.
गौरतलब है कि इससे पहले यह खबर आई थी कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को चोट से उबरने में 3 सप्ताह तक लग सकते हैं. ऐसे में कोच संजय बांगर का यह कहना कि धवन 10 से 12 दिन में ठीक हो सकते हैं, ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के लिए यह अच्छी खबर है.