भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को 'गब्बर' नाम से भी जाना जाता है. धवन की माता का नाम सुनैना और पिता का नाम महेंद्र पाल है. शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था. शिखर धवन के नाम डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड लगाने का कारनामा दर्ज है. जी हां इस बल्लेबाज ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में मात्र 85 गेदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था.
शिखर धवन ने मात्र 12 वर्ष के उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. इस बल्लेबाज ने क्रिकेट की ट्रेनिंग की शुरुआत कोच तारक सिन्हा की देखरेख में शुरू की थी. आपको जानकर आश्चर्य होगा की शिखर धवन ने अपने शुरूआती दिनों में एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अपने क्रिकेट कैरियर का आगाज किया. लेकिन बाद में वो एक बल्लेबाज बन गये.
Here's wishing #TeamIndia opener and our very own 'Gabbar' @SDhawan25 a very happy birthday 🎂🍰
Relive one of his fine knocks against West Indies #HappyBirthdayGabbar pic.twitter.com/G9o331Renf
— BCCI (@BCCI) December 5, 2018
शिखर धवन ने भारत टीम के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 190 है, और उनके नाम पर 7 शतक दर्ज हैं. वहीं वनडे की बात करें तो उन्होंने अब तक 115 वनडे मैचों में 4935 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 15 शतक लगाए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 137 रन रहा है. T20 मैचों में धवन ने 46 मैच खेलते हुए 1232 रन बनाए हैं . क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन है.