शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली को बताया अपना फेवरेट प्लेयर मगर दे डाली ये बड़ी सलाह
शाहिद अफरीदी और विराट कोहली (File Photo)

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत 0-1 से पीछे हो गया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि विराट कोहली द्वारा प्लेयिंग 11 में किए गए बदलाव की वजह से टीम इंडिया को ब्रिसबेन टी20 में हार का सामना करना पड़ा. अब पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी इस बारे में प्रतिक्रिया दी है. टाइम्स नाउ से बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि, "विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक है लेकिन उनको अपनी कप्तानी में सुधार करना होगा."

इसके आगे शाहिद ने कहा कि, "इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज आने वाले दिनों में बेहद रोचक हो जाएगी.भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने वाली बात है लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को एकजुट होकर खेलना होगा."

बता दें कि बुधवार के मैच में विराट ने 3 अहम बदलाव किए थे. उन्होंने केएल राहुल को 3 नंबर पर बैटिंग करने के लिए भेजा था और खुद 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. दोनों ने ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. साथ ही विराट ने युजवेंद्र चहल की जगह क्रुणाल पांड्या को टीम में स्थान दिया था. आईपीएल में जसप्रीत बुमराह ने क्रिस लिन के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन बुधवार के मैच में उन्हें क्रिस के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया गया. यह भी पढ़ें:-  India vs Australia: पहले T-20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स केरी ने की चीटिंग? देखें वीडियो