
Nepal National Cricket Team vs Scotland National Cricket Team Match Scorecard: नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच स्कॉटलैंड टी20आई त्रिकोणीय श्रृंखला(Scotland T20I Tri-Series)2025 का 6ठा मुकाबला 20 जून(शुक्रवार) को ग्लासगो (Glasgow) के टिटवुड(Titwood) में खेला गया. स्कॉटलैंड ने 2025 स्कॉटलैंड T20I त्रिकोणीय श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में नेपाल को 34 रनों से हराकर टूर्नामेंट का शानदार समापन किया. इस रोमांचक मुकाबले में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए. जवाब में नेपाल की टीम 18.5 ओवर में 159 रनों पर ऑलआउट हो गई. स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने नेपाल को दिया 193 रनों का लक्ष्य, जॉर्ज मुन्से ने खेली धमाकेदार पारी, यहां देखें पहली पारी स्कोरकार्ड
स्कॉटलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुनसी ने केवल 39 गेंदों पर 78 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे. ब्रैंडन मैकमुलेन ने 30 गेंदों में 42 रन जोड़े, जबकि माइकल लीस्क ने नाबाद 26 रनों की तेज़ पारी खेलते हुए स्कॉटलैंड को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. नेपाल के गेंदबाजों में कुशल भुर्तेल ने 2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि संदीप लामिछाने और ललित राजबंशी को 1-1 सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. रूपेश कुमार सिंह ने जरूर 22 गेंदों में नाबाद 43 रनों की तेज़ पारी खेली, जबकि दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने 33 गेंदों में 34 रन और कप्तान रोहित पौडेल ने 20 गेंदों में 27 रन बनाए. हालांकि, इन पारियों के बावजूद नेपाल जीत की रेस में नहीं टिक सका। स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की, जिसमें क्रिस ग्रीव्स ने 3 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए. सफयान शरीफ ने भी 2 ओवर में केवल 7 रन देकर 2 विकेट लिए.