NEP vs SCO 6th T20I Tri-Series 2025 Scorecard: स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने नेपाल को दिया 193 रनों का लक्ष्य, जॉर्ज मुन्से ने खेली धमाकेदार पारी, यहां देखें पहली पारी स्कोरकार्ड
नेपाल बनाम स्कॉटलैंड (Photo Credits: File Photo)

Nepal National Cricket Team vs Scotland National Cricket Team Match Scorecard: नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच स्कॉटलैंड टी20आई त्रिकोणीय श्रृंखला(Scotland T20I Tri-Series)2025 का 6ठा मुकाबला 20 जून(शुक्रवार) को ग्लासगो (Glasgow) के टिटवुड(Titwood) में खेला जा रहा हैं. स्कॉटलैंड ने नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 193 रन बनाए. स्कॉटिश टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुनसी ने केवल 39 गेंदों में 78 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, नेपाल पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड को मुनसी और मार्क वॉट ने तेज शुरुआत दिलाई. हालांकि वॉट 9 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, लेकिन मुनसी और ब्रैंडन मैकमुलेन (42 रन, 30 गेंद) ने मिलकर स्कोर को तेज़ी से आगे बढ़ाया. कप्तान रिची बेरिंगटन और फिनले मैक्रेथ सस्ते में पवेलियन लौटे, लेकिन माइकल लीस्क (26 रन, 17 गेंद) और मैथ्यू क्रॉस (17 रन, 13 गेंद) ने अंतिम ओवरों में टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

नेपाल की गेंदबाज़ी की बात करें, तो संदीप लामिछाने ने सबसे किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट झटका. ललित राजबंशी और कुशल भुर्तेल ने भी क्रमशः 1-1 विकेट लिया. भुर्तेल ने दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर मध्यक्रम में स्कॉटलैंड को झटका देने की कोशिश की. नेपाल को जीत के लिए अब 194 रनों की चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करना होगा.