इस दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा- विराट कोहली अकेले 11 खिलाड़ियों के बराबर हैं

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान एवं धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला विपक्षीय गेदबाजों के खिलाफ जमकर बोलता है. कोहली ने टीम इंडिया के लिए अबतक 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 145 इनिंग्स में 7240 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 248 वनडे मैच खेलते हुए 239 इनिंग्स में 11867 और 82 T20 मैच खेलते हुए 76 इनिंग्स में 2794 रन बनाए हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान एवं धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला विपक्षीय गेदबाजों के खिलाफ जमकर बोलता है. कोहली ने टीम इंडिया के लिए अबतक 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 145 इनिंग्स में 7240 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 248 वनडे मैच खेलते हुए 239 इनिंग्स में 11867 और 82 T20 मैच खेलते हुए 76 इनिंग्स में 2794 रन बनाए हैं. कोहली के इस बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखकर पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने अपना विचार प्रकट किया है. मुश्ताक ने कहा की जब वो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच थे तो वह गेदबाजों को कहते थे कि विराट कोहली अकेला नहीं है, वह एक पूरी टीम के बराबर है.

बता दें कि पाकिस्तानी दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक वर्ल्ड कप 2019 तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिन सलाहकार थे. मुश्ताक ने निखिल नाज के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में कहा कि मैं अक्सर इंग्लिश गेंदबाजों से विराट कोहली के बारे में कहता था कि ये एक नहीं ग्यारह है. उन्होंने आगे कहा कि अगर आप विराट कोहली का विकेट पा जाते हो तो इसका मतलब है आपने पूरे भारतीय टीम को आउट कर दिया. कोहली अकेले ग्यारह खिलाड़ियों के बराबर है, आपको उसी हिसाब से उसको देखना होगा.

यह भी पढ़ें- Fact Check: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नहीं ले रहे हैं तलाक, फेक न्यूज और #VirushkaDivorce ट्रेंड पर लगाए विराम

बता दें कि सकलैन मुश्ताक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 49 टेस्ट मैच खेलते हुए 86 इनिंग्स में 208 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 169 वनडे मैच खेलते हुए 165 इनिंग्स में 288 सफलता प्राप्त की है.

Share Now

\