आज ही के दिन 28 साल पहले इंग्लैंड में सचिन ने किया था ये बड़ा कारनामा, पूरी दुनिया में किया था भारत का नाम रौशन
सचिन तेंदुलकर Photo: Getty

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर छह साल हो गए है मगर आज भी हर क्रिकेट प्रेमी उनका कायल है. वैसे आज का दिन (14 अगस्त) सचिन के जीवन का बेहद ख़ास दिन है. 1990 में आज ही के दिन सचिन ने पहली टेस्ट सेंचुरी बनाई थी. तब उनकी उम्र 17 साल 112 दिन थी. वैसे आज ही के दिन क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने अपनी आखरी टेस्ट पारी खेली थी. ब्रेडमैन ने 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए और 14 अगस्त 1948 को क्रिकेट को अलविदा कहा था.

बता दें कि सचिन ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर में पहला टेस्ट शतक जड़ा था. सचिन ने सीरीज के दुसरे टेस्ट के पांचवे दिन यह कारनामा किया था. सचिन ने 189 गेंदों में 119 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 17 चौके लगाए थे. यह टेस्ट मैच ड्रा हो गया था. इस मैच में सचिन तेंदुलकर मैन ऑफ द मैच रहे.

ज्ञात हो कि सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले जिसमे उन्होंने 51 शतक जड़े. उन्होंने वन-डे में 49 शतक लगाए. दोनों फॉर्मेट में उन्होंने 100 शतक जड़े हैं. उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता हैं. उन्होंने क्रिकेट के मैदान में ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जो टूटना लगभग असंभव है.