सचिन तेंदुलकर ने कहा, स्वस्थ भारत में ही विकासशील भारत निवास करता है

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रविवार को कहा कि भारत सदियों से खेल प्रेमी देश रहा है लेकिन अब इसे खेलों में सक्रिय रहने वाला देश बनाने की जरूरत है.

सचिन तेंदुलकर ने कहा, स्वस्थ भारत में ही विकासशील भारत निवास करता है
सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रविवार को कहा कि भारत सदियों से खेल प्रेमी देश रहा है लेकिन अब इसे खेलों में सक्रिय रहने वाला देश बनाने की जरूरत है. सचिन ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में आयोडित आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस (IDBI Federal Life Insurance) नई दिल्ली मैराथन-2019 के बाद युवा प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही. बता दें कि सचिन तेंदुलकर इस मैराथन के ब्रांड एम्बेसेडर हैं.

सचिन तेंदुलकर ने कहा, "इतने सारे बच्चों को यहां देखकर काफी खुशी हो रही है. हमें भारत को स्वस्थ तथ एक्टिव बनाए रखने के लिए इसे खेलों से प्यार करने वाले देश के साथ-साथ खेलों में सक्रिय देश बनाने के लिए काम करना होगा."

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर की बायोपिक में काम करना चाहते हैं अनिल कपूर

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह हमारा सपना होना चाहिए क्योंकि स्वस्थ भारत में ही विकासशील भारत निवास करता है. बकौल सचिन, "हमारा सपना अपने देश को स्वस्थ बनाना है. जितनी बड़ी संख्या में युवा अब फिटनेस और खेलों के लिए सामने आ रहे हैं, उससे इस दिशा में तेजी से अग्रसर होने के आसार दिख रहे हैं. बच्चे नई उम्मीद लेकर आए हैं. हमें इस उत्साह और जज्बे को कायम रखना होगा."

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन-2019 में 18 हजार धावकों ने हिस्सा लिया. राशपाल सिंह और ज्योति गावटे फुल मैराथन विजेता बने जबकि रोबिन सिंह और ज्योति सिंह ने हाफ मैराथन का खिताब जीता.


संबंधित खबरें

IND vs ENG 1st Test 2025: सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली की सोशल मीडिया पर हल्की-फुल्की नोकझोंक ने प्रशंसकों को हंसाया

IND vs ENG 1st Test 2025 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स

Steve Smith Records In WTC Final 2025: लॉर्ड्स के सम्राट स्टीव स्मिथ ने 99 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, सचिन-कोहली तक को पीछे छोड़ा, लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

India vs England: टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, शीर्ष पर नहीं सचिन तेंदुलकर

\