इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इस बार परंपरा से अलग हटकर इस ग्लोबल संस्था के हेड के बजाय किसी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को वर्ल्ड कप ट्रॉफी (World Cup Trophy) प्रदान करने के लिए आमंत्रित कर सकता है. वर्तमान परंपरा के अनुसार, मौजूदा चेयरमैन शशांक मनोहर (Shashank Manohar) को लॉर्ड्स (Lord's) में 14 जुलाई को होने वाले फाइनल के विजेता को ट्रॉफी सौंपनी चाहिए लेकिन अगर भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) या फिर पिछले वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ट्रॉफी प्रदान करते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी भी संभावना है कि ब्रिटिश रॉयल फैमिली का कोई सदस्य भी विजेता को ट्रॉफी प्रदान कर सकता है.
आईसीसी में इस नए घटनाक्रम से अवगत बीसीसीआई सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘हमने देखा था कि 2015 में जब परंपरा से हटकर आईसीसी के तत्कालीन अध्यक्ष मुस्तफा कमाल के बजाय तत्कालीन चेयरमैन एन. श्रीनिवासन ने विजेता ट्रॉफी सौंपी थी तो तब कितना बवाल उठा था.’ उन्होंने कहा, ‘इस पर भी चर्चा हुई थी कि क्या कोई दिग्गज क्रिकेटर ट्रॉफी प्रदान कर सकता है क्योंकि बकिंगम पैलेस से पुष्टि मिलने में थोड़ा समय लगेगा. लेकिन हमने सुना है कि आईसीसी ने बकिंगम पैलेस में निमंत्रण भेजा है.’ यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: ऐसा मत कहिए भारत जानबूझकर इंग्लैंड से हारा- पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद
दरअसल, सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड क्रिकेट में कद को देखते हुए ट्रॉफी प्रदान करने के लिए उनके नाम की भी चर्चा है. इसके साथ ही आईसीसी का यूनिसेफ के साथ समझौता है और सचिन तेंदुलकर यूनिसेफ के गुडविल एंबेसडर हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि वर्ल्ड चैंपियन टीम के कप्तान (माइकल क्लार्क) को इसके लिए आमंत्रित किया जा सकता है.
पीटीआई इनपुट