भारतीय दिग्गज कप्तान विराट कोहली अब जब भी अपना बल्ला लेकर मैदान पर उतरते हैं तो उनके नाम रिकॉर्ड्स बुक में कुछ न कुछ रिकॉर्ड जुड़ जाते हैं. शनिवार को हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान ने वह कारनामा कर दिखाया जो आजतक दुनिया का कोई कप्तान नहीं कर पाया था. कोहली वनडे में लगातार तीन शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज हैं.
विराट कोहली ने यहां आज महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ते हुए यह रिकार्ड अपने नाम किया. कोहली ने 38वें ओवर की पहली ही गेंद पर एक रन लेकर वनडे में अपना 38वां शतक पूरा किया. उन्होंने सीरीज के पहले और दूसरे मैच में भी शतक लगाए थे.
A hat-trick of hundreds is just an incredible feat by a special player. Well done @imVkohli. pic.twitter.com/DMc95fCPPX
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 27, 2018
वहीं विश्व क्रिकेट की बात करें तो कोहली से पहले नौ बल्लेबाजों ने यह मुकाम हासिल किया है जिसमें श्रीलंका के कुमार संगाकारा का नाम इस सूची में सबसे ऊपर आता है. श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान ने वनडे में लगातार चार शतक लगाए हैं. उनके बाद पाकिस्तान के जहीर अब्बास, सईद अनवर, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स, अब्राहम डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर, पाकिस्तान के बाबर आजम, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के नाम शामिल हैं.
इस मैच में कोहली ने एक और कारनामा किया, जी हां कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 10 हजार रन पूरे करने के रेकॉर्ड को भी तोड़ा. जिसपर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर ट्वीट करके भारतीय कप्तान को बधाई दी है.