SA W vs ENG W Only Test 2024 Day 2 Scorecard: 395 रनों पर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की घोषित, नैट साइवर-ब्रंट और मैया बोउशियर ने जड़ा शतक; नॉनकुलुलेको म्लाबा ने झटके 4 विकेट, देखें स्कोरकार्ड

दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला आज यानी 16 दिसंबर सोमवार को ब्लोमफोंटेन(Bloemfontein) के माउन्गोन ओवल(Maungon Oval) में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 92 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 395 रन बनाकर घोषित कर दी. इं

Nat Sciver-Brunt, Maia Bouchier (Photo: @englandcricket)

South Africa Women National Cricket Team vs England Women National Cricket Team Only Test 2024 Day 2 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला आज यानी 16 दिसंबर सोमवार को ब्लोमफोंटेन(Bloemfontein) के माउन्गोन ओवल(Maungon Oval) में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 92 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 395 रन बनाकर घोषित कर दी. इंग्लैंड की ओर से नैट साइवर-ब्रंट और मैया बोउशियर ने शतकीय पारी खेली. नैट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 145 गेंदों में 128 रनों की पारी खेली. जिसमें 18 चौके लगाई. वहीं मैया बोउशियर ने 154 गेंदों में 22 और 2 छक्कों की मदद से 126 रन बनाई. यह भी पढें: New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 3 Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 18 रन, जीत के लिए 640 रनों की जरुरत; देखें स्कोरकार्ड

इसके अलावा एमी जोन्स 39 रन, कप्तान हीथर नाइट 20 रन, सोफी एक्लेस्टोन 21 रन और टैमी ब्यूमोंट ने 21 रन का योगदान दी. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने शानदार गेंदबाजी की. नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 20 ओवर में 90 रन देकर 4 विकेट चटकाई. जबकि अयांडा ह्लुबी को 2 विकेट, मैरिज़ान कप्प को 1 विकेट और तुमी सेखुखुने को 1 विकेट मिला.

फिलहाल इंग्लैंड का पलड़ा भारी इस मैच में भारी नजर आ रहा है. लेकिन साउथ अफ्रीका के अच्छी बल्लेबाजी क्रम है जो इस मैच में लड़ाई कर सकती हैं. यह टेस्ट मैच रोमांचक होने की उम्मीद है.

Share Now

संबंधित खबरें

SA W vs ENG W Only Test 2024 Day 2 Scorecard, Stumps: दूसरे दिन का खेल ख़त्म! इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 31 रन, दक्षिण अफ्रीका की महिला 145 रनों से पीछें, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

SA W vs ENG W Only Test 2024 Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला एकमात्र टेस्ट में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें, मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं ये सितारे

SA W vs ENG W Only Test 2024 Live Streaming: एकमात्र टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी इंग्लैंड की महिलाएं, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

SA W vs ENG W Only Test 2024 Mini Battle: दक्षिण अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला एकमात्र टेस्ट में होगा रोमांचक मिनी बैटल्स, ये खिलाड़ी लाएंगे एक-दूसरे की शामत

\