SA vs AUS WTC Final 2025 Live Streaming In India: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से शुरू होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला, यहाँ जाने भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (Photo Credit: X Formerly Twitter)

South Africa National Cricket Team vs Australia National Cricket Team, WTC Final 2025 Live Streaming: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 11 से 15 जून तक खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी टीम का एलान कर दिया हैं. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) करते नजर आएंगे. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.  यह भी पढ़े: Netherlands vs Nepal, 78th Match Preview: नीदरलैंड को हराकर टूर्नामेंट में पांचवें जीत दर्ज करने मैदान में उतरेगी नेपाल, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत मैच से जुड़ी सारी डिटेल्स

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले का क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से इंतज़ार है. दोनों टीमें मजबूत गेंदबाज़ी आक्रमण के साथ मैदान में उतरेंगी, जो इंग्लैंड के मौसम की परिस्थितियाँ में बेहद असरदार साबित हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड जैसे अनुभवी और तेज़ गेंदबाज़ मौजूद हैं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम में कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और डेन पैटरसन जैसे घातक गेंदबाज शामिल हैं. ऐसे में एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. डब्लूटीसी के तीसरे संस्करण में उन्होंने लगातार सात मुकाबले जीतते हुए 69.44% पॉइंट्स के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. फाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम अरुंडेल में जिम्बाब्वे के खिलाफ प्रैक्टिस खेल रही है ताकि अंतिम तैयारी को मजबूत किया जा सके.

इस बार की चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा. उन्होंने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका को हराया, जबकि भारत के खिलाफ उनकी सीरीज ड्रॉ रही. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी फाइनल में जगह बनाई. हाल ही में संपन्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराकर डब्लूटीसी फाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत की थी.

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला कब और कहा खेला से जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला कितने बजे खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से शुरू होगा. इसका टॉस आधे घंटे पहले होगा.

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले को टीवी और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो-हॉटस्टारपर की जाएगी.

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11: 

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, टोनी डी जोरजी, तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को येंसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, और लुंगी एनगिडी.

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, और जोश हेजलवुड.

नोट: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.