
Netherlands National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team ICC Cricket World Cup League Two 2027 78th Match Preview: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 78वां मैच आज यानी 10 जून को नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डंडी (Dundee) के फ़ोर्थिल क्रिकेट ग्राउंड (Forthill Cricket Ground) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. नीदरलैंड ने टूर्नामेंट में अब तक 22 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान नीदरलैंड की टीम को 12 मुकाबलों में जीत और आठ में हार का सामना करना पड़ा है. नीदरलैंड की टीम 26 पॉइंट्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर नेपाल ने अब तक 15 मैच खेले हैं. जिसमें चार मैच में जीत और नौ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. नेपाल की टीम 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: England vs West Indies, 3rd T20I Match Live Streaming In India: वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी इंग्लैंड, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
इस टूर्नामेंट में नेपाल की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. नेपाल ने अपने 15 मैचों में से केवल चार में जीत हासिल की है, जिससे दुर्भाग्य से नेपाल तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ, नीदरलैंड की टीम का मिला शानदार प्रदर्शन रहा हैं. दोनों टीमें आज का मुकाबला जीतकर दो अंक हासिल करना चाहेगी.
नीदरलैंड बनाम नेपाल हेड टू हेड रिकॉर्ड (NED vs NEP Head To Head Record)
नीदरलैंड बनाम नेपाल के बीच अब तक छह वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया हैं. इस दौरान दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला हुआ हैं. दोनों टीमों ने तीन-तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं.
स्कॉटलैंड बनाम नेपाल 78वें मुकाबले में मुख्य खिलाड़ी (Key Players): स्कॉट एडवर्ड्स, बास डी लीडे, रूलोफ वैन डेर मेरवे, अनिल साह, रोहित पौडेल और संदीप लामिछाने ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है, जिनपर सबकी निगाहें होगी.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक तीसरे को कर सकते है परेशान (Mini Battle): नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और नेपाल के दिग्गज गेंदबाज संदीप लामिछाने के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वही रोहित पौडेल और रूलोफ वैन डेर मेरवे के बीच की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास कई प्रभावशाली युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलित लाइनअप है.
नीदर increase">A+